सुप्रभात, जानिए आज का पंचांग और सुनिए शनिदेव के प्रसन्न करने वाला भजन, पढ़िए आज का इतिहास, आज जन्मे लोग और आज जिनका निधन हुआ
26 जून 2021 दिन- शनिवार का पंचाग,विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943, सूर्योदयः- प्रातः 05:13:00, सूर्यास्तः- सायं 06:47:13, शनिवार के दिन पीपल के नीच हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।
आयनः- उत्तरायण, ऋतुः- वर्षा ऋतु, मासः- आषाढ़ा माह, पक्षः- कृष्ण पक्ष, तिथिः- द्वितीया तिथि 18:12:16 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि, तिथि स्वामीः- द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं।
नक्षत्रः- उत्तरा आषाढ़ा नक्षत्र 26:36:48 तक तदोपरान्त श्रवण, नक्षत्र स्वामीः- उत्तरा आषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं तदोपरान्त श्रवण नक्षत्र के स्वामी चन्द्र जी हैं। योगः- इन्द्र 19:17:32 तक तदोपरान्त वैधृति। गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 05:24:00 से 07:09:00 बजे तक। दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें। राहुकालः- आज का राहुकाल 08:54:00 से 10:39:00 बजे तक। तिथि का महत्वः- आज के दिन बैंगन और नींबू खाना मना है और यह तिथि राज संबंधी कार्य एवं भूषणादि के लिए शुभ है।
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं उनकी तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस
शनि देव को कर लिया प्रसन्न तो दिन बन जाएगा आपका
आज का इतिहास
1498: चीन में पहला टूथ ब्रश बनाया गया। आधुनिक टूथ ब्रश के पहले मॉडल को चीन के राजा ने पेटेंट कराया था।
1714: स्पेन और नीदरलैंड ने व्यापार एवं शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1945: सैन फ्रांसिस्को में 50 देशों ने संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए।
1949: बेल्जियम के संसदीय चुनाव में पहली बार महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला।
1976 : कनाडा के टोरंटो में स्थित सीएन टॉवर को जनता के लिए खोला गया। 1,815 फुट की यह इमारत उस समय दुनिया की सबसे ऊंची इमारत थी, जिसे 2007 में दुबई की इमारत बुर्ज खलीफा ने दूसरे स्थान पर धकेल दिया।
1982 : एयर इंडिया का पहला बोईंग विमान ‘गौरीशंकर’ बम्बई में दुर्घटनाग्रस्त।
1992 – भारत ने ‘तीन बीघा गलियारा’ 999 वर्षों के लिए बांग्लादेश को पट्टे पर दिया।
1999 – अमेरिकी ऊर्जा विभाग के हथियार कार्यक्रम के प्रमुख विक्टर रीस का इस्तीफ़ा, बुडापेस्ट (हंगरी) में विश्व विज्ञान सम्मेलन की शुरुआत, आई.ओ.सी. से अध्यक्ष जे.ए. समारांच को ‘बेस्ट स्पोर्ट्स लीडर आफ़ द सेंचुरी अवार्ड’ प्रदत्त।
2000 : बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की पूर्ण सदस्यता प्रदान की गई।
2004 : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जफरूल्लाह खान जमाली ने इस्तीफा दिया।
2008 – बहुर्राष्ट्रीय कम्पनी रियोरिटो ने मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में छतरपुर ज़िले के तहत हीरा खनन के लिए खनिज पट्टा माइनिंग लीज हासिल कर बंदर डायमंड प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की। बिजली परियोजनाओं के लिए कास्टिंग फोर्जिंग एवं बेलेंस आफ प्लाट उपकरणों को बनाने के लिए एनटीपीसी व भारत फोर्ज ने बीएफ-एनटीपीसी एनर्जी सिस्टम लिमिटेड नामक संयुक्त उद्यम बनाया।
26 जून को जन्मे व्यक्ति
1969 – धर्मेन्द्र प्रधान – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ हैं।
1967 – तरुण सागर – जैन धर्म के भारतीय दिगम्बर पंथ के प्रसिद्ध मुनि थे।
1942 – योगेन्द्र नारायण – केंद्र सरकार में रक्षा सचिव और राज्य सभा में महासचिव पद पर रहे थे।
1838 – बंकिमचंद्र चटर्जी – बंगाली उपन्यासकार।
1931 – एस. मल्लिकार्जुनैय्या – भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ थे।
1873 – गौहर जान – भारतीय गायिका और नर्तकी थीं।
1888 – बाल गन्धर्व – मराठी रंगमंच के महान् नायक और प्रसिद्ध गायक।
1918 – सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे – परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक।
26 जून को हुए निधन
2004 – यश जौहर – भारतीय फ़िल्म निर्माता।
2001 – गोपाल रामानुजम – भारतीय राजनीतिज्ञ, जानेमाने समाज सेवक और भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के सह-संस्थापक थे।
1961 – गोविंद शास्त्री दुगवेकर – प्रसिद्ध साहित्यकार।