सुप्रभात, पढ़िये आज का पंचांग, आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए आज का राशिफल और देखें काशी विश्वनाथ की महिमा

सूर्योदयः- प्रातः 06:36:00
सूर्यास्तः- सायं 05:24:00

आज का पंचांग
4 नवम्बर 2021, रविवार, विक्रम संवतः 2078, शक संवतः 1943, आयनः दक्षिणायन, ऋतुः हेमन्त ऋतु, कार्तिक माह, पक्षः शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि 08:19:00 तक तदोपरान्त एकादशी तिथि, दशमी तिथि की स्वामी यमराज जी हैं तथा एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं। पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र 16:32:00 तक तदोपरान्त उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र, पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु देव हैं तथा उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं, योगः- हर्षण 25:24:53 तक तदोपरान्त वज्र योग, गुलिक कालः शुभ गुलिक काल 02:46:00 से 04:07:00 तक, रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें। आज का राहु काल 04:07:00 से 05:28:00 तक, इस तिथि में परवल / कलम्बी नही खाना चाहिए व अन्नप्रासन, विवाह आदि कार्यों के लिए शुभ मानी गयी है।

आज के व्रत व्रत त्योहार एवं दिवस
देवोत्थान एकादशी, एकादशी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 14, 2021 को 05:48 am बजे
एकादशी तिथि समाप्त – नवम्बर 15, 2021 को 06:39 am बजे, पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय – 01:00 pm बजे

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

आज की सुबह करें काशी विश्वनाथ के दर्शन और सुनें उनकी महिमा

आज का राशिफल
‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍मेष राशि-आज आपका दिन वैसा तो सामान्य ही व्यतीत होगा, लेकिन यदि आप किसी नये काम की शुरुआत करते हैं,तो बाधा आ सकती है। कुछ शारीरिक कष्ट भी आपको रह सकता है। इसके अतिरिक्त आज आपको धन का निवेश करने से भी बचना उचित रहेगा।
वृष राशि-आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है।आपके प्रस्तावित सभी कार्य पूर्ण होंगे,यदि  आपका कहीं पैसा रुका है, तो आज वापसी के लिए प्रयास करें, प्रयास सफल होंगे।
मिथुन राशि-आज आपको कार्य क्षेत्र में अपेक्षित लाभ मिलने वाला है,आप व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपको,व्यापार विस्तार के लिए कोई अच्छा मौका मिल सकता है। यदि आपने कहीं नौकरी के लिए साक्षात्कार या कोई प्रतियोगी परीक्षा दी है, तो आज परिणाम आपके अनुकूल आ सकते हैं।

कर्क राशि-आज आपको किसी वस्तु-विशेष से प्रसन्नता मिलने वाली है, आप जमीन,वाहन आदि खरीदने के बारे विचार बना सकते हैं। पिता की ओर से भी आपको किसी प्रकार की खुशी मिल सकती है।
सिंह राशि-आज आपको क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत है, आप स्वयं ही आज अपने काम विगाड़ सकते हैं। धन का अपव्यय भी हो सकता है। किसी नये काम की शुरुआत आज आपको टाल देनी चाहिए।
कन्या राशि-आज आपके अधूरे काम पूरे होने वाले हैं। किसी जानकार व्यक्ति के माध्यम से आज आपको नौकरी या व्यवसाय में कोई बड़ा फायदा हो सकता है।बड़े भाई तथा ससुराल पक्ष से भी आपका कोई काम बन सकता है।
तुला राशि-आज आपको नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है, यदि आप व्यापारी हैं, तो आज आपका किसी बड़ी फर्म से व्यापारिक अनुबन्ध हो सकता है।
वृश्चिक राशि- आज आपको आंशिक शारीरिक कष्ट रह सकता है। खासतौर पर पेट विकार की संभावना बन सकती है। सन्तान पक्ष से भी असंतोष रह सकता है। यदि आप सरकारी विभाग में कार्यरत हैं, तो आज आपका बड़े अधिकारी से वाद—विवाद हो सकता है।
धनु राशि-आजका आपके लिए वैसे तो अच्छा है, लेकिन आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है। थोड़ी भी असावधानी से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है।
मकर राशि-आज आप किसी नये काम की शुरुआत कर सकते हैं। आपको छोटे भाई का  सहयोग मिल सकता है, अथवा छोटे भाई के सहयोग से कोई बड़ा कार्य सफल हो सकता है। कोई सार्थक यात्रा भी आप कर सकते हैं।
कुम्भ राशि-यदि आप किसी प्रतिद्वन्दी या शत्रु से परेशान हैं, तो आज आपके शत्रु परास्त होने वाले हैं। आप का पैसा कही रुका हुआ है, तो आज वापस आने वाला है। नौकरी व्यवसाय में भी आपको लाभ और उन्नति मिलने की संभावना है।
मीन राशि-आज का दिन आपके लिए काफी शुभ है। यदि आप नौकरी वर्ग से हैं, तो आपको तरक्की मिलने वाली है, व्यापारी वर्ग के लिए भी आज दिन काफी शुभ रहने वाला है। आप यदि किसी रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं,तो आज आपको ख्याति मिल सकती है।
आपका दिन शुभ हो

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

परिचय :

आचार्य पंकज पैन्यूली

संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *