सुप्रभात, पढ़िये आज का पंचांग, आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए आज का राशिफल, और इन भजनों के साथ करें भगवान शिव की आराधना

आज देवउठनी एकादशी व तुलसी विवाह है। हिंदू धर्म में सभी मंगल कार्य देवउठनी एकादशी से ही आरंभ होते हैं। कहा जाता है कि चार महीने की निंद्रा के बाद भगवावन विष्णु देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं।सूर्योदयः- प्रातः 06:36:00, सूर्यास्तः- सायं 05:24:00
आज का पंचांग
15 नवम्बर 2021 दिन- सोमवार, विक्रम संवतः 2078, शक संवतः 1943, सूर्य दक्षिणायन, हेमन्त ऋतु, कार्तिक माह, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि 06:41:00 तक तदोपरान्त द्वादशी तिथि, एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं । उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र 18:09:48 तक तदोपरान्त रेवती नक्षत्र, उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं तथा रेवती नक्षत्र के स्वामी बुध देव हैं। वज्र 25:33:55 तक तदोपरान्त सिद्धि योग, गुलिक कालः शुभ गुलिक काल 01:26:00 से 02:46:00 तक, आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें। आज का राहु काल 08:03:00 से 09:24:00 तक, एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है।

आज सुनिए भगवान शिव को समर्पित कुछ कर्णप्रिय चौपाइयां

आज का राशिफल
मेष राशि-आज आप अपने परिजनों के साथ किसी  दूरस्थ धार्मिक या पर्यटक स्थल पर जा सकते हैं। आप घर में भी किसी प्रकार का पारिवारिक आयोजन कर सकते हैं। यदि आप आज जमीन या मकान में निवेश करना चाहते हैं, तो आज रुकना उचित रहेगा।
वृष राशि-आज आप किसी लाभकारी काम या योजना से जुड़ सकते हैं। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो आज आपके प्रयास सफल हो रहे हैं। आप लेखन कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज आपको धन लाभ हो सकता है,या प्रसिद्धि मिल सकती है। 
मिथुन राशि-आज आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। यदि आपने सरकारी विभाग में कोई आवेदन किया है, तो आज आपको उससे अपेक्षित परिणाम मिल सकते हैं।  आपकी रुचि आज स्वादिष्ट व्यंजनों में भी अधिक रह सकती है।
कर्क राशि-आज आप काफी सकारात्मक और धार्मिक बने रहेंगे। नौकरी से जुड़े लोगों को उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी संबंधी किसी लंम्बी यात्रा पर भी आप जा सकते हैं।
सिंह राशि-आज आपको नौकरी या व्यवसाय स्थल पर संयम से रहने की जरूरत है। यदि आज कहीं धन निवेश करना चाहते हैं,तो टालने की पूरी कोशिश करें। जीवन साथी के स्वास्थ को लेकर भी आप चिन्तित रह सकते हैं।
कन्या राशि-आज आप कोई नया व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं, या फिर विचार बना सकते हैं। आपका उम्र से अधिक व्यक्ति या महिला से प्रेम संबंध भी बन सकता है। आज आपको ससुराल पक्ष से कोई विशेष फायदा हो सकता है।
तुला राशि-नौकरी या व्यवसाय के लिए,किए जाने वाले  प्रयास आज आपके पूरे हो रहे हैं। यदि आप किसी विवाद से जूझ रहें हैं, तो आज आप उससे भी मुक्त हो रहे हैं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी आज आपकी सुलझ सकती है।
वृश्चिक राशि-यदि आप व्यवसाय वर्ग से हैं, तो आज आपको कोई बड़ा फायदा हो सकता है। नौकरी वर्ग वालों के लिए दिन सामान्य और शुभ है। विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन काफी अच्छा है। आपको मन पसन्द स्कूल कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है।
धनु राशि-आज आपके मन मस्तिष्क में नकारात्मक विचारों की अधिकता रह सकती है।किसी नजदीकी परिजन से विवाद की भी संभावना भी बन रही है। यदि आज  आप जमीन आदि बेचने का मन बना रहे हैं, तो आज विचार त्याग देना उचित रहेगा।
मकर राशि-आज आप नौकरी या व्यापार के सिलसिले में किसी दूसरे नगर में जा सकते हैं। यदि आप किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो आज आपकी योजना सफल होने वाली है। 
कुम्भ राशि- यदि आप नौकरी वर्ग से हैं, तो आज आपकी पदोन्नति सम्भव है। यदि आप किसी कार्य को लेकर संघर्षरत हैं, तो आज आपका कार्य सफलता की ओर बढ़ रहा है।
मीन राशि-आज का दिन भी आपके लिए अच्छा ही रहने वाला है। सन्तान पक्ष से आपको प्रसन्नता मिल सकती है। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो आज आपको मन पसन्द विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सकता है। आप प्रेम-प्रसंग में भी उलझ सकते हैं।
आपका दिन शुभ हो!

परिचय :

आचार्य पंकज पैन्यूली

संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : अवैध खनन के गोरखधंधे में लिप्‍त खनन निदेशक पैट्रिक निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *