सुप्रभात, पढ़िये आज का पंचांग, क्या है संकष्टी चतुर्थी और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए अपना आज का राशिफल

संकष्टी चतुर्थी, सूर्योदयः- प्रातः 06:40:08, सूर्यास्तः- सायं 05:20:51

23 नवंबर 2021, मंगलवार, विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः- 1943, सूर्य दक्षिणायन, हेमन्त ऋतु, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि 24:57:11 बजे तक तदोपरान्त पंचमी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र 13:44:00 बजे तक तदोपरान्त पुनर्वसु, नक्षत्र स्वामीः आर्द्रा नक्षत्र के स्वामी राहु देव हैं पुनर्वसु नक्ष्रत्र के स्वामी गुरु देव जी है। योगः शुभ 07:00:00 बजे तक तथा शुक्ल । आज का शुभ गुलिक काल 12:07:00 से 01:26:00 बजे तक, आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें। आज का राहुकाल 02:46:00 से 04:05:00 बजे तक

संकष्टी चतुर्थी
संकष्टी चतुर्थी कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष के चौथे दिन मनाई जाती है।पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। बता दें कि चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान श्री गणेश हैं। हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक, प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं। पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं। हर महीने संकष्टी चतुर्थी कृष्ण पक्ष के चौथे दिन मनाई जाती है। इस बार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी 23 नवंबर (मंगलवार) को पड़ रही है। इस दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है।
संकष्टी चतुर्थी तिथि और शुभ मुहूर्त
मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी आरंभ- 22 नवंबर 2021 (सोमवार) रात 10 बजकर 26 मिनट से।
मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी समापन- 24 नवंबर 2021 (बुधवार) रात 12 बजकर 55 मिनट तक।चंद्रोदय का समय- 23 नवंबर (मंगलवार) रात 8 बजकर 27 मिनट पर।
शिव पुराण के मुताबिक, हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन सुबह गणपति का पूजन करें. साथ ही रात को चन्द्रमा में भगवान की भावना करके अर्घ्य दें और इन मंत्रों का उच्चारण करें.
ॐ गं गणपते नमः, ॐ सोमाय नमः, ॐ सुमुखाय नम:, ॐ दुर्मुखाय नम:, ॐ मोदाय नम:,
ॐ प्रमोदाय नम:
संकष्टी चतुर्थी व्रत का महत्व
भगवान श्री गणेश अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर देते है, यही वजह है कि उन्हें विघ्नहर्ता या विघ्न विनाशक के नाम से जाना जाता है। भगवान श्री गणेश प्रथम पूज्य हैं, उनकी पूजा से सभी विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं. उनके पूजन के लिए चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व माना गया है। संकष्टी का संस्कृत अर्थ संकट हारा या बाधाओं और प्रतिकूल समय से मुक्ति है। भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए संकष्टी चतुर्थी को सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है। इस दिन भगवान शिव जी ने अपने पुत्र गणेश को सभी देवताओं में श्रेष्ठ घोषित किया था।

आज के दिन का शुभारंभ करें बजरंगबली की आराधना से

आज का राशिफल

यह भी पढ़ें 👉  रामपुर बुशहर न्यूज : पुलिस पहुंची हत्यारे के करीब, जल्दी हो सकता है रीता हत्याकांड का खुलासा

मेष राशि-आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है,विशेष रूप से यदि आप जमीन,मकान  और वाहन आदि को खरीदने आदि बारे में विचाराधीन हैं, तो आज आप अन्तिम फैसला ले सकते हैं।
वृष राशि- आज आपको छोटी बहिन की तरफ से किसी भी प्रकार की प्रसन्नता प्राप्त होगी,यदि आप व्यापारी हैं,या वेरोजगार तो आज आप दूध अथवा तरल पदार्थ के व्यापार से जुड़ सकते हैं।
मिथुन राशि-आज आप खुद की पहचान को कायम करने के बारे में विचार कर सकते हैं,आप की वाणी में सरलता और व्यवहार में मृदुलता बनी रहेगी।
कर्क राशि-आज आपकी कल्पना शक्ति और निर्णय  शक्ति बहुत अच्छी रहेगी,अतः आज आपको भविष्य की योजनाओं के बारे में विमर्श करना चाहिए।
सिंह राशि-आज आप छोटी-छोटी बातों को लेकर  जल्दी उत्तेजित हो सकते हैं,आंशिक शारीरिक कष्ट भी आपको रह सकता है। अतः आज आपको दिनचर्या दुरुस्त रखने की जररूत है।
कन्या राशि-आज आपको कन्या सन्तान से प्रसन्नता प्राप्त होगी। यदि आप बेरोजगार हैं,तो आज आपको रोजगार मिल सकता है।
तुला राशि-यदि आप सरकारी विभाग अथवा किसी फर्म में सेवारत हैं,तो आज महिला अधिकारी का सहयोग मिल सकता है। पदोन्नति के अवसर भी प्राप्त होंगे।
वृश्चिक राशि-आज भाग्य आपके अनुकूल रहेगा,रुके हुए कार्य बनने शुरू होंगे। किसी बड़े अधिकारी या व्यक्ति का सहयोग भी प्राप्त हो सकता है।
धनु राशि-आज आप किसी गोपनीय रिश्ते से जुड़ सकते हैं। यदि आप व्यापार में या किसी अन्य जगह पैसों का निवेश करना चाहते हैं,तो आज निवेश करने से बचना उचित रहेगा।
मकर राशि-यदि आप अविवाहित हैं,तो आज आपको  मातृ पक्ष से रिश्ता आ सकता है। जो लोग क़ानूनी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं,उन्हें आज कुछ शुभ संकेत मिल सकते हैं।
कुम्भ राशि-यदि आप पहिले से किसी समस्या या संघर्ष  से गुजर रहे हैं,तो आज आपको समस्या और संघर्ष का हल मिलने वाला है। 
मीन राशि-आज आपका बौद्धिक चिन्तन बहुत अच्छा रहेगा। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं,तो आज आपको बहुत अच्छा मार्गदर्शक मिलने वाला है। आज आप अपने प्रेम सम्बन्ध को विवाह में तब्दील कर सकते हैं।
आप का दिन शुभ हो

यह भी पढ़ें 👉  28अप्रैल 2024 : आज दिन और आपका राशिफल

परिचय :

आचार्य पंकज पैन्यूली

संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *