बागेश्वर…#अच्छी खबर: खनन न्यास की राशि से होंगे विकास कार्य

बागेश्वर। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास परिषद की बैठक में खनन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को करने के लिए मंथन किया। आठ विद्यालयों के लिए 40 लाख स्वीकृत किए गए। रीमा क्षेत्र में सोलर हैंडपंप लगाने पर सहमति बनी।

इसके अलावा अन्य विकाय कार्यों में धनराशि खर्च की जाएगी। बैठक में तय किया गया कि कन्या इंटर कॉलेज दौफाड़ में शौचालय निर्माण कार्य के लिए दो लाख, इंटर कालेज असों कपकोट के मरम्मत कार्य के लिए 3.90 लाख, प्राथमिक विद्यालय सिराला में चार लाख, प्रावि सिराला मुस्योली में 3.10 लाख, ताछनी में 3.84 लाख, र्हाइस्कूल गुरना में 7.20 लाख, र्हाइस्कूल जखेड़ा में 6.96 लाख तथा राइंका गागरीगोल में मरम्मत कार्य के ​लिए 9.53 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई। इसके अलावा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में 20 बैड का अस्पताल निर्माण कार्य के लिए 50 लाख व जल संस्थान शाखा को 33.31 लाख की धनराशि तीन योजनाओं के लिए स्वीकृत किया गया।

जिसमें ग्राम उद्यमस्थल, रीमा में सोलर हैंडपंप के लिए 11.92 लाख, काफलीगैर तहसील कठपुडियाछीना में पेयजल व्यवस्था के लिए सोलर हैंडपंप के लिए 11.92 लाख स्वीकृत किए। लोनिवि कपकोट को केदारेश्वर मैदान को जाने वाले मुख्य मार्ग में दीवार के निर्माण कार्य के लिए 13 लाख तथा अधिअभि लघु सिंचाई खंड बागेश्वर को प्राथमिक विद्यालय नयाल के जीणौद्धार के कार्य के लिए पांच लाख धनराशि की स्वीकृति मिली। बैठक में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, लोनिवि राजकुमार सिंह, जल संस्थान डीएस देवडी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *