उत्तराखंड… अच्छी खबर : एक ही स्थान पर तैनात और एक ही मकान में रहे सरकारी कर्मचारी दंपति को अलग-अलग मिलेगा किराया भत्ता

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के उन सरकारी कर्मचारी दंपतियों के लिए अच्छी खबर है जो पति व पत्नी दोनों एक ही स्थान पर तैनात हैं और एक ही किराये के मकान में रह रहे हैं। अब पति पत्नी दोनों किराये भत्ते के हकदार होंगे। दरअसल प्रदेश के राज्यपाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शासन में सचिव अमित सिंह नेगी ने इस मामले में आदेश भी जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


आदेश के मुताबिक अब तक उत्तराखंड में एक ही स्थान पर तैनात पति पत्नी को एक ही मकान पर रहने की स्थिति में दोनों में से किसी एक को ही किराया भत्ता दिया जाता था। लेकिन अब सरकार ने इसनियम में बदलाव करने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

उत्तराखंड…खुशखबरी : POLICE, PAC और IRB के 1521 जवानों और सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों की भर्ती प्रकिया शुरू, कल आएगा विज्ञापन

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


नए नियम के अनुसार पति पत्नी दोनों यदि एक ही स्थान पर तैनात हैं और एक ही मकान में किराये पर रह रहे हैं। तो दोनों को ही सेवा नियमावली के अनुसार किराया भत्ता दिया जाएगा।
देखें पूरा आदेश…

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *