हल्द्वानी न्यूज : स्कूलों को तत्काल बंद करे सरकार – प्राथमिक शिक्षक संघ

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन नैनीताल ने सरकार से मांग की है कि वर्तमान में कोविड-19 के तहत बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल विद्यालयों को 30 अप्रैल तक बंद करें, ताकि बच्चों का जीवन सुरक्षित रह सके और संक्रमण की रोकथाम हो सके। यंगठन के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने कहा है कि वर्तमान में संक्रमण अपने चरम पर है और ऐसी स्थिति में विद्यालय खुले रहेंगे तो निश्चित रूप से बच्चों के संक्रमित होने की संभावना से नकारा नही जा सकता है।
वर्तमान में जहां एक ओर उत्तराखंड सरकार द्वारा सप्ताह में 2 दिन कर्फ्यू लगा कर संक्रमण की रोकथाम हेतु सक्रियता दिखाई जा रही है,वही लगातार विद्यालयों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से कतरा रहे हैं, अभिभावकों को डर है कि कहीं उनका बच्चा संक्रमित न हो जाय, सरकार को चाहिए कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के निर्देश देने चाहिए और विद्यालयों को भौतिक रूप से बंद कर देना चाहिए, जहां सरकार द्वारा एक ओर एसओपी जारी कर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं वहीं दूसरी तरफ विद्यालयों को अभी तक बंद न करने के निर्देश न दिये जाने से अभिभावक परेशान है|
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण अपने अलग अलग रूपो में चरम पर है तथा जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से संक्रमितो की संख्या में ईजाफा हो रहा है व संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों की संख्या भी तेजी से वढ रही है|
ऐसी वर्तमान विकट परिस्थितियों में हमारे लिए बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है,सरकार को तत्काल विद्यालयों को भौतिक रूप से बन्द करने के निर्देश देने चाहिए ताकि बच्चे सुरक्षित व स्वस्थ्य रह सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *