मोटाहल्दू न्यूज़ : ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने की 18+ वालों के लिए मोटाहल्दू में वैक्सीन सेंटर खोलने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मोटाहल्दू। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के अंतर्गत 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के लिए कोरोना वैक्सीन सेंटर खोलने के संबंध में आज ग्राम सभा जयपुर खीमा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने लालकुआं एसडीएम ऋचा सिंह को एक ज्ञापन प्रेषित किया।

विदित हो कि ज्ञापन में ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसमें कम व्यक्ति ही वैक्सीन लगाने पहुंच रहे हैं। जिसके कारण रोज कोरोना वैक्सीन वापस जा रही हैं। उन्होंने जिला अधिकारी नैनीताल से निवेदन किया है कि मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत वह ग्राम पंचायत स्तर पर 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर खोलना अति आवश्यक है।

जिससे हमारे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी स्थानीय स्तर पर जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाए। अगर कोरोना वैक्सीन सेंटर मोटाहल्दू में खुलेगा तो यहां के व्यक्तियों को दूर-दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही पूर्व की भांति जिस प्रकार 45 प्लस वाले व्यक्तियों को दूसरी डोज 45 दिन के अंदर ही लगाई जाए।

इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सीमा पाठक, उप प्रधान राकेश कविदयाल व समाजसेवी कीर्ति पाठक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : यहां तूफान में सड़क पर गिरा चीड़ का विशाल पेड़, चपेट में आए दो लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *