लखनऊ… लोजी : स्व. लालजी टंडन की पौत्र वधू ने लगाया योगी कैबिनेट के मंत्री के परिवार पर दहेज के शोषण करने का आरोप

लखनऊ। योगी के एक मंत्री पर अपने भाई की पुत्रवधू पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगा है। लंबे समय तक प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सांसद और बाद मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन की पौत्र वधू दिशा टंडन ने पीएम मोदी-सीएम योगी को चिट्‌ठी लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। दिशा योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के भाई की पुत्र वधू हैं।

दिशा का दावा है कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस उनकी FIR तक दर्ज नहीं कर रही है, क्योंकि आशुतोष टंडन के राजनीतिक रसूख के आगे दिशा की बिसात ही क्या है? दिशा ने शनिवार की देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वे मंत्री के परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगा रही थीं।


साथ ही उन्होंने पीएमओ इंडिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए अपनी पीड़ा बयां की है। दिशा की शादी 11 दिसंबर 2019 को अमित टंडन के बेटे आयुष टंडन के साथ हुई थी। अमित टंडन, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के भाई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ


दिशा ने वीडियो में कहा, ‘मैं दिशा टंडन पौत्र वधू लालजी टंडन हूं। मुझको आशुतोष टंडन के परिवार द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत मैंने कई जगहों पर कराने की कोशिश की लेकिन उनके पद पर रहते हुए मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं मोदी जी और योगी जी से विनम्र निवेदन करती हूं कि मुझे न्याय मिले और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।’

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

http://श्रीनगर…कोरोना : वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में 13 छात्र संक्रमित, काकरयाल कैंपल सील https://satymevjayte.com/13-students-infected-in-vaishno-devi-university/
मैं मध्यमवर्गीय किसान की बेटी हूं और बहुत ही सामान्य परिवार से आती हूं। मुझे कहा जाता था कि हमारे घर में जो भी बहुएं आती हैं, वो ये-ये दहेज लेकर आती हैं। उन्होंने आगे कहा कि बाबू जी मध्यप्रदेश के राज्यपाल थे और ज्यादातर समय भोपाल में ही रहते थे। मैं एक संयुक्त परिवार की बहू हूं। इसमें समय-समय पर इन सब चीजों की डिमांड होती थी कि सब बहुएं ये-ये चीजें लाती हैं और तुम नहीं लाई हो तो समाज में हमें नीचा देखना पड़ता है।
उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये धमकियां भी देते थे और इसकी रिकॉर्डिंग्स भी हमारे पास हैं। ये अपनी बीबी को भी बोलते थे मारने के लिए। दिशा टंडन ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग और DGP को भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *