हल्द्वानी…ग्राफिक ईरा ने छात्रों को पीटने वाले 3 नशेड़ी छात्रों को किया निलंबित
हल्द्वानी। ग्राफिक ईरा के छात्रों से नशे के लिए रूपये मांगने और उनके साथ मारपीट करने वाले तीनों छात्रों को कालेज प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है।
बताया जारहा है कि कुछ और छात्रों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। स्मरण करा दें कि मंगलवार की दोपहर कालेज से घर जाते हुए तीनों छात्रों ने मोटाहल्दू—ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर जंगल के बीच सचिन रावत नामक एक छात्र को रोका और नशे के लिए उससे रूपये मांगे मना करने पर उन्होंने उसे डंडों व लोहे की राड से पीटा।
सितारगंज…खटीमा चौराहे पर खड़े होकर घर बात कर रहे टुकटुक चालक से फोन छीन भागे बुलेट पर आए दो झपटमार
इसके बाद उससे ही उसके दूसरे दोस्तों को फोन करके घटना स्थल पर बुलवाया और जब वे मौके पर पहुंचे तो उन पर भी धावा बोल दिया। जैसे तैसे भाग कर वे ग्राफिेक इरा के कैंपस में पहुंचे और कालेज प्रबंधन को घटना से अवगत कराया। हमलावर भी ग्राफिक इरा के ही छात्र थे।
खबर आ रही है कि कालेज प्रबंधन ने तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया है। हालांकि अभी कालेज प्रबंधन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
मोटाहल्दू…बेखौफ नशेड़ी : ग्राफिक ईरा से पढ़कर घर लौट रहे छात्रों पर नशेड़ियों का हमला, एक का सिर फटा