हल्द्वानी…ब्रेकिंग: फतेहपुर रेंज में गुलदार ने घास लेने गई वृद्धा को मार डाला, जंगल में बहू के साथ घास लेने गई थी महिला

हल्द्वानी। फतेहपुर रेंज में आज एक बार फिर गुलदार ने एक साठ वर्षीय महिला को मार दिया। महिला भडयूनी गांव की रहने वाली थी। धनुली देवी नामक यह महिला अपनी बहू के साथ जंगल में जानवरों के लिए चारा लेने गई हुई थी इसी दौरान गुलदार ने वृद्धा पर हमला कर दिया।


गुलदार ने धनुली देवी को निशाना तब बनाया जब उनकी बहू पत्ते काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी थीं और धनुली देवी पेड़ के नीचे से पत्ते इकट्ठे कर रही थी। धनुली देवी कीमौके पर ही मौत हो गईं।
इस इलाके में पिछले तीन महीनों में अब तक गुलदार 3 लोगों की जान ले चुका है।

कालाढूंगी… उत्साहवर्धन : राजकीय पाली​टेक्निक कालेज कालाढूंगी के एनएसएस शिविर का जिला समन्वयक पांडे ने किया निरीक्षण

लोगों में वन विभाग की सुस्ती के खिलाफ आक्रोश पनपता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगलों से लगे गांव के लोग दहशत में हैं और बार-बार वन विभाग से उचित कार्यवाही की मांग करते आ रहे हैं।

उत्तराखंड…विधानसभा सत्र : राज्‍यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का सत्र शुरू, कांग्रेस की अनुपमा रावत बैठी धरने पर

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : देहरादून में कबाड़ की दुकान में विस्फोट, 8 घायल, तीन गंभीर

बावजूद इसके पिछले 3 महीनों से 3 लोगों की जान लेने वाले गुलदार तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई है। उधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फतहपुर रेंज में गुलदार को ट्रेक करने के लिए 60 कैमरे लगाए गए हैं लेकिन गुलदार अभी तक पकड़ में नहीं आ पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज …बिजली, पानी और वनाग्नि जैसे गंभीर मामले को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, अविलंब उचित कार्यवाही की मांग

लो जी…आठ दिन में 7वीं बार बढ़े तेल के दाम जबकि कच्चा तेल हुआ 80 पैसे सस्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *