उत्तराखंड… #खौफ खत्म : दो महीने से क्षेत्र में भटक रहा गुलदार का शावक आखिर फंस ही गया पिंजरे में
ऋषिकेश। ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ में दहशत का पर्याय बना गुलदार का शावक आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। बीती 17 सितंबर को इसी क्षेत्र से मादा गुलदार को पकड़ा था। शावक बीते दो महीने से वन विभाग के हाथ नहीं आ रहा था।
काशीपुर… #दुस्साहस : सड़क से जा रहे युवक के गले से सोने की चेन झपटने का प्रयास
बुधवार तड़के जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य समाजसेवी विनोद जुगलान ने वन विभाग को सूचना दी कि खदरी खड़कमाफ के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली नगर में पीताम्बरी देवी लसियाल के खेत में लगाए पिंजरे में गुलदार फंस गया है। सूचना पाकर वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एमएस रावत अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद भीड़ को हटाया। भीड़ को देखकर गुलदार हिंसक नहीं हो, इसलिए पिंजरे को तिरपाल से कवर किया।
गुलदार को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती देख विभाग ने तत्काल पिंजरें को ऋषिकेश रेंज कार्यालय में शिफ्ट कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पकड़े गए गुलदार के शावक की उम्र करीब एक से सवा साल के बीच है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र से मादा गुलदार सहित एक अन्य शावक को स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ चुके हैं।
रूद्रपुर… #Transfer_Season: अब उधमसिंह नगर में हुए एक निरीक्षक और दरोगाओं के धड़ाधड़ ट्रांसफर
वनक्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए शावक को रामनगर में मादा गुलदार के पास छोड़ा जाएगा। रेस्क्यू टीम में वन दरोगा स्वयंबर दत्त कंडवाल, वनबीट अधिकारी राजेश बहुगुणा, वनकर्मी जितेंद्र रावत, सुरक्षा गार्ड अनिल रावत, पूर्व सैनिक संजय रावत, सूरज कुमार, मनोज कुमार, सुरेश कुमार, संदीप रणाकोटि, श्याम मुंडेपी, राम स्वरूप, शंकर गैरोला, गणेश बिजल्वाण व अखिल भंडारी आदि रहे।