धारी….मौसम: किसानों की बची-खुची उम्मीदों की फसल पर ओलों की मार

धारी। भीमताल विधानसभा के ओखलकण्डा ब्लॉक के कई गावों में कल देर सायं ओलावृष्टि ने किसानों की रही सही उम्मीद पर भी पानी फेर दिया है। ओखलखण्डा, करैल-टकुरा,कोटली, भूमका, नाई, बरमधार , उड़ियारी आदि गांवों में जोरदार ओलावृष्टि हुई ।


विगत दिनों धारी ब्लॉक के कुछ गांवों में भी ओलावृष्टि से काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ। अभी भी छुट पुट ओलावृष्टि अलग अलग गांवों में हो रही है। ओलावृष्टि से आडू, पुलम, खुमानी के फल व मटर, गेहूँ, जौ, आलू की फसलों को भारी नुकसान हुआ है ।

कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने कहा कि लगातार कई वर्षों से इन क्षेत्रों के किसान बिगड़े मौसम चक्र की मार झेल रहे हैं। तैयार फसल पर कभी बेमौसमी बारिश की मार कभी ओलावृष्टि की मार किसानों की फसलों को बर्बाद कर रही है किसानों को नुकसान हो रहा है। उनकी मेहनत का मेहताना भी उनको नही मिल पा रहा है , बीमा कम्पनियों ने किसानों के बीमा का पिछले वर्षो का भी भुगतान नही किया है।

मनोज शर्मा ने सरकार से किसानों को हुये नुकसान का तत्काल बिना किसी किंतु परन्तु उचित मुआवजा देने की मांग की, inssurence कम्पनियों से किसानों के रुके बीमा का भी तत्काल भुगतान दिलवाने की माँग की ।

कांग्रेस नेता मनोज शर्मा, कांग्रेस नेता प्रताप बर्गली,ओखलखण्डा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नैनवाल , सोबन सिंह, प्रमोद सिंह, ललित महतोलिया आदि ने तत्काल काश्तकारों के नुकसान को मुआवजा देने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  ईडी की बड़ी कार्रवाई : मंत्री के पीए के नौकर के घर मिला नोटों का जखीरा, 25 करोड़ कैश मिलने का अनुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *