हल्द्वानी: भारत विकास परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में लिया 28 विद्यालयों की 56 टीमों ने भाग

हल्द्वानी। भारत विकास परिषद हल्द्वानी शाखा ने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 2022 का आयोजन शनिवार 20 अगस्त को हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल विद्यालय में किया। जिसमें हल्द्वानी नगर के 28 विद्यालयों की 56 टीमों ने हिंदी और संस्कृत भाषा के राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।


प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुई यह प्रतियोगिता सायं 5 बजे तक चली, जिसमें हिन्दी और संस्कृत समूहगान में प्रथम स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान दो विद्यालयों की टीम हरगोविंद सुयाल और बीएलएम पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान पर गुरूकुल इंटरनेशनल विद्यालय की टीम रही ।


निर्णायक मंडल में टनकपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष पंकज उप्रेती , महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के संस्कृत अध्यापक चंद्रशेखर उप्रेती, संगीत विशारद शर्मिष्ठा बिष्ट शामिल रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लालकुआं के विधायक मोहन सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि नगर निगम हल्द्वानी के महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ निधि गुप्ता एंव उपमा सेठी ने किया।


भारत विकास परिषद हल्द्वानी शाखा के अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज ने बताया कि राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की जाती है । सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता का आयोजन शाखा स्तर पर किया जाता है , शाखा स्तर पर प्रथम आने वाली टीम प्रांतीय स्तर के आयोजन में भाग लेती हैं, और प्रांतीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली टीम राष्ट्र स्तरीय आयोजन में सहभागिता करती हैं।


राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता प्रकल्प की हल्द्वानी शाखा की संयोजिका गीतू केसरवानी ने बताया कि यह प्रतियोगिता परिषद द्वारा चयनित गीतों की पुस्तिका “चेतना के स्वर” पर आधारित होती है, जिसमें राष्ट्र भाव एवं राष्ट्रीय एकात्मता के विभिन्न पहलुओं को लेकर गीतों का चयन किया जाता है । इन गीतों में राष्ट्रप्रेम की भावना को संचारित करने पर विशेष बल दिया गया है, जिसमें प्रत्येक प्रकार से राष्ट्र सेवा की संकल्पना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हाई स्कूल में फेल होने पर छात्रा ने गटका जहर, उपचार के दौरान तोड़ा दम


भारत विकास परिषद के रीजनल संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल ने बताया यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय चेतना का एक अभियान है, स्कूली बच्चों को उत्तरदायी नागरिक बनाने की प्रवृत्ति को सृजित करने की एक प्रक्रिया है, तथा युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों को मन में बिठाने का आंदोलन है, जिससे उनमें अपनी पुण्य मातृभूमि के प्रति प्यार एवं गौरव की भावना अभीसिंचित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड से नाबालिगा को ले भागा युवक हिमाचल के कुल्लू से गिरफ्तार, पीड़िता भी बरामद


भारत विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आरके गुप्ता, प्रदेश महामंत्री मनोज अरोरा, प्रदेश महिला संयोजिका पाला मेहता, प्रांत प्रभारी प्रकाशन दीपक अग्रवाल, महिला संयोजिका वैशाली अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अतुल अग्रवाल ,हेमा बिष्ट, मीनू गुप्ता , पूजा, एकता, दीपक बख्शी, अमित , सौरभ, शिखा, अंशू , नीरज केसरवानी, हरगोविंद सुयाल के व्यवस्थापक विवेक कश्यप , प्रधानाचार्य खीम सिंह बिष्ट, मनोहर केसरवानी सहित भारत विकास परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे। शाखा के सचिव अभिषेक मित्तल ने पिछले 2 माह से सभी के अभूतपूर्व प्रयासों और सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी परिषद सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने तो इंटर में अल्मोड़ा पीयूष ने किया टॉप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *