हे राम @ हल्द्वानी : डायलिसिस कराने के बाद हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय पर ही दम तोड़ गया सितारगंज का कमल मंडल, शव पड़ा रहा विभाग सोता रहा
हल्द्वानी। अप टू डेट हेल्थ सिस्टम के सरकारी दावे यहां हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर ही दम तोड़ गए। यहां अपना डायलिसिस कराने सितारगंज के आए एक व्यक्ति ने चिकित्सालय के गेट पर ही दम तोड़ दिया। बात कांग्रेस नेता हेमंत साहू को पता चली तो वे दल बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। उन्होंंने सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को आड़े लेते हुए इस पूरे प्रकरण को फेसबुक लाइव कर दिया। बात फैली तो स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सालय प्रबंधन चौकन्ना हुआ और आनन फानन में मृतक के शव को बेस के अंदर ले जाकर चिकित्सकों ने औपचरिक रूप से उसके मरने का ऐलान किया।
इस बीच कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत साहू अपने साथियों के साथ बेस चिकित्सालय प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। मृतक का नाम कमल मंडल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डायलिसिस के बाद वह चिकित्सालय के गेट के पास ही बैठ गया था। उसकी तबीयत खराब होने के कारण वह चल फिर भी नहीं पा रहा था।
हेमंत साहू का कहना है कि डायलिसिस विभाग व बेस हॉस्पिटल के किसी कर्मचारी ने उनको उठाने तक कि जहमत नहीं उठाई। उन्होंने बताया कि उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को घटना की जानकारी दी व घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की।
साहू के नेतृत्व में लोगों बेस हॉस्पिटल के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन करते हुऐ डायलिसिस की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग के साथ ही डायलिसिस कम्पनी का टेण्डर को तत्काल निरस्त करने की मांग की।
प्रदर्शन के बाद मंगल पड़ाव पुलिस मौके पर पहुँची व शव को मोर्चरी भिजवानी की कार्यवाही की।
प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से विशाल भारती, सचिन राठौर, अरबाज खान, पंकज कश्यप, सुन्दर आर्या, रजत भट्ट व ललित सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।