यहां भटक जाता है विकास @ हल्द्वानी : बिरसिंग्या में सड़क निर्माण को लेकर लोनिवि के मुख्य अभियंता से मिले मनोज व टम्टा, बोले- पहाड़ पर हर रोज पांच किमी कोई चलकर दिखाए

हल्द्वानी। आज भीमताल विधानसभा के धारी ब्लॉक के विरसिंग्या ( बबियाड ) में मोटर मार्ग निर्माण की माँग को लेकर कांग्रेस नेता मनोज शर्मा मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी मंडल से मिले।


शर्मा ने कहा कि विसिंग्या तोक बबियाड ग्राम सभा का दूरस्थ तोक है। जो नैसर्गिक सौंदर्य से ओत पोत है, परंतु मुख्य मोटर मार्ग से 5 किमी दूर होने के कारण सरकारी विकास यहां पहुंचते पहुंचते भटक जाता है। आजादी से लेकर अब तक इस गांव तक आने के लिए पांच किमी सड़क कोई सरकार नहीं बना सकी। इससे ग्रामीणों का न जीवन स्तर ऊपर उठ सका और न ही उनकी पीडियों को वह शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकीं जिनके भरत के नागरिक होने के नाते वे हकदार थे।

कोरोना अपडेट @ देहरादून: प्रदेश में मिले 28 नए मामले, 24 की घर वापसी, देहरादून और नैनीताल में सबसे ज्यादा 6—6 केस आए सामने


उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के उत्पाद मोटर मार्ग के अभाव में मंडी समय पर नहीं पहुंच पाते । विद्यार्थियों को स्कूल का 5 किमी का सफर हर रोज पैदल ही तय करना पड़ता है। यानी यहां के बच्चे हर रोज शिक्षा लेने के लिए दस किमी का सफर अपने पैरों से नापते हैं। उन्होंने कहा कि प्रसव वेदना झेलती महिलाओं और बीमार बुजुर्गों को चिकित्सालय पहुंचने के लिए यहां आज भी लकड़ी की डोली का ही सहारा रहता है।

लो जी @ बागेश्वर: किसी सेलिब्रिटी की निशानी की तरह बिकी जिला पंचायत अध्यक्ष की सरकारी इनोवा, अनुमान था एक लाख का बिकी नौ लाख में, विपक्ष को दिखा दाल में काला

यह भी पढ़ें 👉  घर के आगे पड़ा मिला निजी कर्मचारी का शव


उन्होंने कहा कि मोटरमार्ग के अभाव में गाँव से लगातार पलायन हो रहा है। युवा गाँव से बाहर निकल चुके हैं । मनोज शर्मा ने कहा कि ग्रामीण कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं । लगातार उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है, परंतु अभी तक भी कोई निर्णय नहीं आया। पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अधिशासी अभियंता को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था उसके बाद सर्वे हुआ वन विभाग ने जमीन हस्तांतरण की कार्यवाही की। परन्तु सरकार बदलने के बाद से अब तक कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

लो हो गया स्वागत @ अल्मोड़ा : सिकुड़ा बैंड पर नगर ​परिषद का प्रवेश द्वार आया भूस्खलन की चपेट में, यातायात प्रभावित


सामाजिक कार्यकता रमेश टम्टा ने कहा कि लगातार झूठे आश्वसनों से ग्रामीण ऊब चुके है पिछले 5 साल लगातार सक्षम नेताओं व अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी ग्रामीणों को झूठे आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं मिला । ग्रामीण अब अगर तत्काल कोई ठोस कार्यवाही ना होने पर आंदोलन को बाध्य होंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *