हल्द्वानी ब्रेकिंग : सुभाषनगर के लापता पवन कन्याल की तलाश में भुजियाघाट के जंगलों में पुलिस ने की कांबिंग, डॉग स्क्वायड व एसडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान,फिलहाल नतीजा जीरो

हल्द्वानी। सुभाषनगर नगर निवासी गुमशुदा पवन कन्याल की अंतिम लोकेशन भुजियाघाट में मिले के बाद पुलिस ने तमाम जंगल छान मारा लेकिन

गुमशुदा पवन कन्याल

अभी तक पवन का कोई सुराग नहीं लग सका है। गौरतलब है कि पवन अपनी सेंट्रो कार संख्या यूए 04ए 4242 से 16 अगस्त को काम से ट्रांसपोर्ट नगर के लिए निकला था। इसके बाद 35 वर्षीय पवन की कोई खबर नहीं मिली। उसके परिजनों ने कोतवाली पुलिस में मामले की जानकारी दी। पुलिस ने जब पवन कन्याल का की आखिरी लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि वह भुजियाघाट भी गया था। यह जानकारी मिलते ही एसपी सिटी डा. जगदीश चन्द्र, पर्यवेक्षण में 3 टीमें गठित की गयी। कोतवाल मनोज रतूड़ी, तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता, काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिह नगरकोटी व ज्योलीकोटी चौकी प्रभारी हरीश पुरी एसओजी और सर्विलांस की टीमों ने लगातार पवन की तलश जारी रखीं ।

नैनीताल ब्रेकिंग : कोतवाली के बाहर पुलिस अभिरक्षा में दीक्षा के हत्यारोपी इमरान पर थप्पड़ों की बरसात, पुलिस में हड़कंप

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश


गुमशुदा पवन की लास्ट लोकेशन भुजियाघाट पाये जाने पर डा. एसपी सिटी, जगदीश चन्द्र, सीओ नैनीताल सिटी, संदीप नेगी, व हल्द्वानी सीओ शान्तुन पाराशर मौके पर पहुंचे और भुजियाघाट में उस स्थान का निरीक्षण किया जहां पवन की आखिरी लाकेशन का पता चला था। इसके बाद तीनों अधिकारी पुलिस व डॉग स्क्वाड टीमों के साथ भुजियाघाट के जगलों में कॉबिंग करने भी जा पहुंचे। गुमशुदा की तलाश करने एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ ने नदी व नालों में सर्च अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

बागेश्वर न्यूज: जब कन्या जन्म पर बधाई और उपहार देने विभाग की टीम पहुंची जिला चिकित्सालय


डॉग स्क्वाड टीम ने गुमशुदा पवन की तलाश करने हेतु जगलों,बस स्टेशन, काठगोदाम रेलवे स्टेशन की चैकिंग की गयी। फायर स्अेशन की टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा भी लगातार कॉबिग की जा रही है।
एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा वन विभाग की टीम से भी गुमशुदा की तलाश करने हेतु समन्वय स्थापित कर भुजियाघाट के जगंलों में कॉबिग करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : कोहरे और धुंध से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गड़बड़ाया विमानों का समय

हल्द्वानी ब्रेकिंग : नैनीताल रोड के बगल से बहने वाली नहर से मिला बागेश्वर निवासी युवक का शव


उधर नैनीताल सर्विलॉस व एसओजी, टीम के द्वारा ट्रान्सपोर्ट नगर, भोटियापड़ाव, काठगोदाम, जगह— जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करके पवन की लोकेशन की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
समाचार लिखे जाने तक पवन का कोई सुराग पुलिस को नहीं लग सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *