हल्द्वानी ब्रेकिंग : तो यह राज था दमकल कर्मी मुकेश जोशी की आत्महत्या के पीछे, शिक्षिका पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी। दमकल विभाग के सिपाही मुकेश जोशी की आत्महत्या के मामले में मुखानी थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। मुकेश ने शनिवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा मृतक की बहन की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
थाने में तहरीर देने के बाद मृतक की बहन दिल्ली निवासी मंजू कांडपाल ने बताया कि पिछले दो वर्षों से उनका भाई मुकेश जोशी पत्नी की प्रताड़ना का शिकार हो रहा था। दरअसल मूलत: अल्मोड़ा के द्वाराहाट निवासी मुकेश जोशी वर्तमान में हल्द्वानी के छड़ायल में रहता था। मंजू का कहना है कि मुकेश अपने परिवार की हर बात उनसे शेयर करता था। उसने ही उन्हें बताया था कि उसकी पत्नी मीनाक्षी मेर का संपर्क इन दिनों अपने ही कालेज के एक प्रोफेसर के साथ है। यह बात मुकेश को प्रोफेसर की पत्नी ने ही बताई थी। दरअसल मुकेश की पत्नी मीनाक्षी मेर हल्द्वानी कालेज में शिक्षिका है।
मंजू के मुताबिक इस बात से मुकेश तनाव में रहने लगा। उसने कई बार अपनी परेशानी से उनसे शेयर की थी। उनका आरोप है कि मीनाक्षी पिछले डेढ़ साल से लगातार मुकेश को प्रताड़ित कर रही थी। जिसका अंत: उनके भाई की आत्महत्या के साथ हुआ।
इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मीनाक्षी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।