☹️किसान आंदोलन…#हल्द्वानी : यूपी में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा— मनोज शर्मा

हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए भीमताल क्षेत्र के कांग्रेस के नेता कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना लोकतंत्र में स्वीकार नहीं हैं। यह तब और गम्भीर हो जाती है जब इस तरह की घटनाओं में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आये।


मनोज शर्मा ने कहा कि वे इस घटना की कड़ी निंदा करते है घटना में मारे गए किसानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते है, और वे मांग करते हैं कि तत्काल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दे, क्योकि जब उनके बेटे की संलिप्तता हो तो कैसे उनके पद में रहते इंसाफ की उम्मीद की जा सकती है। लोकतंत्र में सबको अपने विचार रखने का हक है कोई किसानों की आवाज को सत्ता की दादागिरी कर दबा नहीं सकता है।

उन्होंने कहा कि आज यूपी में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। विपक्षी पार्टियों को दुखी परिजनों से मिलने से रोका जा रहा है । किसानों की आवाज को दबाने के प्रयास हो रहे है, जो गलत है । उन्होंने मांग की कि मिश्रा तत्काल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दे, उनके बेटे की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले भी उक्त मंत्री किसानों को धमका चुके थे। उन्होंने कहा कि एक साल से किसान आंदोलनरत थे सरकार को वैसे ही गम्भीरता दिखानी चाहिए थी ।

अंतरराष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय का अंतर,आप भी तो नहीें कर रहे थे यह गलती?JOURNALISM MANTRA

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : कहलुर एडवेंचर वाटर एंड एरो एलाइड स्पोर्ट्स सोसाइटी ने किया कार्यकारणी विस्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *