हल्द्वानी एक्सक्लूसिव : गुस्साई एएनएम का व्हाट्सअप पर इस्तीफा, मचा हड़कंप, अधिकारियों ने फोन पर मनाया
हल्द्वानी। यहां के एक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात एक एएनएम ने दो दिन पहले अपने ही आला अधिकारियों पर पक्षपात और भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए विभाग के व्हाट्सअप ग्रुप में अपना इस्तीफा भेज दिया। विभाग में 32 साल से कार्यरत इस एएनएम के यूं सार्वजनिक रूप से व्हाट्सअप ग्रुप में हस्तलिखित त्यागपत्र भेजे जाने के बाद हड़कंप मचना स्वाभाविक था। इसके बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों की नजर में लाए बगैर एएनएम के गुस्से को शांत करने के प्रयास शुरू हुआ। इस बीच एएनएम का त्यागपत्र शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। कल देर शाम को सीएमओ नैनीताल ने मामले की जानकारी लेकर बताया कि एएनएम ने गुस्से में यह त्यागपत्र लिखकर व्हाट्सअप ग्रुप में डाल दिया था। अब वह शांत है और उसने अपनी शिकायत वापस ले ली है।
देहरादून न्यूज : आप नेता कर्नल कोठियाल, रविन्द्र जुगरान समेत अन्य कई गिरफ्तार
दरअसल हल्द्वानी के एक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में विभाग के दो एएनएम की ड्यूटी लगी हैं। इनमें से एक एएनएम दो सप्ताह लगातार तो दूसरी बाकी के दो सप्ताह अपनी ड्यूटी देती है। बचे हुए दो सप्ताहों में वे अपने रेग्युलर कामों को निपटातीं हैं। इसी वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकारण की अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए एसटीएच की प्रशिक्षु नर्सों की भी तैनाती की गई है।
व्हाट्सअप ग्रुप में डाले गए अपने इस्तीफे में इस बात का जिक्र भी किया गया है। एएनएम ने लिखा है कि प्रशिक्षु नर्सों द्वारा की गलतियों के लिए भी उसे उनके ही सामने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डांटा जाता है। जिससे वह मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रही है। 9 जुलाई को भी उसे वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने सबके सामने डांटा व जूनियर नर्सों का पक्ष लिया गया।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : नहाने गए पांच युवा गंगा में बहे, दो शव बरामद, दो को सकुशल किया गया रेस्क्यू, एक लापता
इससे नाराज एएनएम ने तुरंत नौ की शाम को विभाग में जानकारियों के आदान प्रदान के लिए बनाए गए मोटाहल्दू सेंटर के व्हाट्सअप ग्रुप में प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के नाम लिखा गया अपना हाथ से लिखा त्यागपत्र भेज दिया।
इससे विभाग में यह खबर तेजी से फैल गई। बताया जाता है कि मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डैमेज कंट्रोल करने तुरंत मैदान में उतर गए। नाराज एएनएम से संपर्क किया गया। उसे मनाया गया। कल दोपहर तक यह उनकी मान मनौव्वल का क्रम जारी रहा। दोपहर बाद उनका मोबाइल स्विच आफ हो गया। जो रात तक नहीं खुला। हम उनसे इस बारे में ताजा जानकारी लेना चाहते थे।
कल शाम को हमने सीएमओ नैनीहतल डा. भागीथी जोशी से इस बारे में बात तो उन्होंंने मामले की जानकारी न होने की बात बताई कुछ देर में प्रकरण जानने के बाद उन्होंने बताया कि एक एएनएम ने दिन में हुए किसी घटनाक्रम से नाराज होकर गुस्से में हाथ से इस्तीफा लिखा और उसकी फोटो कापी व्हाट्सअप ग्रुप में डाल दी थी, लेकिन आद में अधिकारियों ने एएनएम की समस्या का समाधान करके मामले को खत्म कर दिया। उन्होंने बताया कि एएनएम उनके विभाग की वरिष्ठ कर्मचारी है और जिस माहौल में वे सेवाएं दे रही हैं उसमें तनाव होना स्वाभाविक है। खैर अब मामला शांत हो गया है। लेकिन व्हाट्सअप पर एएनएम का इस्तीफा दो दिन से चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse
sj media house 1
Sj media himachal
Sj media house 20