भाजपा जिला अध्यक्ष के घर धमाके का मामला…#हल्द्वानी : एलपीजी गैस से हुआ धमाका तो दीपक से आग क्यों नहीं भड़की, गंध क्यों महसूस नहीं हुई!

हल्द्वानी। भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के आवास पर हुए रहस्यमयी धमाके की गुत्थी 24 घंटे बाद भी अनसुलझी ही है। हालांकि अलग अलग समाचार माध्यमों में कल से ही यह दावा किया जा रहा था कि धमाके की वजह एलपीजी गैस का रिसाव ही है। लेकिन इस इस सवाल के आगे सब मौन हैं कि जिस धमाके ने पूरा घर हिला कर रख दिया यदि वह एलपीजी गैस की वजह से होता तो किसी को तो घटनास्थल पर एलपीजी गैस की गंध आती। दूसरे बताया जा रहा है कि घटना के बाद घर के एक मंदिर में दीपक जल रहा था यदि धमाका एलपीजी गैस से हुआ तो दीपक की वजह से आग क्यों नहीं लगी। जबकि उस कक्ष में और नुकसान भी हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

प्रदीप बिष्ट के घर पर हुए रहस्यमयी धमाके की जांच के लिए अब तक आधा दर्जन से ज्यादा विशेषज्ञ टीमें पहुंच चुकी है। आईटीबीपी, पुलिस, भारत पेट्रोलियम आदि के विशेषज्ञों ने घटनास्थल की जांच की है। कुछ एजेसिंयों को मौके के वीडियो क्लिप भेजकर उनसे राय मांगी गई है।
इधर पुलिस ने कल मौके पर पहुंच कर बिष्ट के आवास के आसपास के सीसी टीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। इन फुटेजों में उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि तो दिखाई नहीं पड़ी। लेकिन धमाके के समय कैमरे में पूरे घर में हुए कंपन की गतिविधि दर्ज की गई है। लेकिन इस फुटेज में कोई भी संदिग्ध प्रदीप बिष्ट के आवास के आसपास नहीं दिखा है।


खैर कल भी पूरा दिन भाजपा नेता की कुशल क्षेम पूछने वालों का तांता लगा रहा। भाजपा नेताओं के अलावा, अधिकारी, जांच एजेंसियां और मीडिया लगातार उनके आवास पर आ रहे हैं। पुलिस ने भी कल पूरा दिन घर के सदस्यों के बयान दर्ज किए। पड़ोसियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं। लगभग एक दर्जन लोगों के बयान लिए गए हैं। लेकिन इस रहस्यमयी धमाके का सारा दारोमदार अब फारेंसिक रिपोर्ट पर आकर टिक गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *