रेड क्रॉस संस्था एक स्वतंत्र संस्था है, इसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेनी चाहिए- डीएम तोमर 

अल्मोड़ा – जिला रेड क्रॉस सोसाइटी  की बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।

 बैठक में सचिव डा0 दीपांकर डेनियल ने सोसाइटी द्वारा जनपद में किये जा रहे सामाजिक कार्याें व प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स द्वारा प्रदत्त एम्बुलेंस द्वारा जनपद के सभी विकास खण्डों में 76 स्वास्थ्य शिविरों में माध्यम से 3500 लोगों का स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी द्वारा राज्य से प्राप्त सामग्री का वितरण समय-समय पर जरूरतमंदो व आपदा पीड़ित लोगों को वितरित की गयी है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में जूनियर रेडक्रास का गठन किया गया है साथ ही सभी स्कूलों से सदस्यता बनाने हेतु रसीद बुकों का वितरण भी किया गया है। 

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रेड क्रॉस संस्था एक स्वतंत्र संस्था है, इसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेनी चाहिए जिससे लोगों को इस संस्था का लाभ सीधे मिल सके। उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि इस सामाजिक कार्य में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले शिविरों व अन्य सामाजिक गतिविधियों में सोसाइटी द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी आम लोगों को दी जाय जिससे अधिक से अधिक लोग संस्था से जुड़ सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने सोसाइटी की वित्तीय स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अनेक बिन्दुओं पर सभी सदस्यों द्वारा चर्चा की गयी। 

इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। बैठक में सोसाइटी के चेयरमैन मनोज सनवाल, सचिव डॉ दीपांकर डेनियल, आशीष वर्मा, सदस्य आनन्द सिंह बगडवाल, मोहन चन्द्र काण्डपाल, शंकर दत्त भट्ट, मनोहर सिंह नेगी, बी0एस0 मनकोटी, डा0 जे0सी0 दुर्गापाल, दीप जोशी आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *