हल्द्वानी न्यूज : सफाई कर्मियों की हड़ताल को कांग्रेस नेता ललित जोशी का समर्थन, बोले— अहंकार में डूबी सरकार के मंत्री पांच किमी दूर रहते हैं, पर उन्हें आंदोलन नहीं दिख रहा
हल्द्वानी। पीसीसी सदस्य ललित जोशी ने आज चार दिनों से सफ़ाई कर्मचारियों की चली आ रही हड़ताल को समर्थन देते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। “बहरी सरकार पे हल्ला बोल“ के नारे के साथ उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर, नर्स व सम्पूर्ण मेडिकल स्टाफ के कंधे मिलाकर रात दिन पीड़ितो व नागरिक सुविधाओं में अपना योगदान दिया।
आज वहीं ‘जन नायक’हैं, जो अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात सफ़ाई, वे ऑपरेशन वेस्ट के तहत सारे समाज को सफ़ाई सेवाएं देते रहे। वे कई दिनों से अपनी जायज़ मांग हेतु आंदोलन कर रहे हैं पर विडंबना देखिए की नगर विकास मंत्री भगत, हल्द्वानी में मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर रहते हैं, पर आज तक उन्होंने बात करने की जहमत तक नहीं उठाई।
हल्द्वानी की जन सेवा एकता कमेटी, कैसे जुटी हैं धर्म, जाति और क्षेत्रवाद से दूर लोगों की मदद करने में, क्या है आगे की रणनीति, मिलिए अध्यक्ष अलीम खान और उपाध्यक्ष अनवर से, फेसबुक लाइव
https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/246202564003740
उन्होंने कहा की सफ़ाई वयस्था चरमराई हुई है लेकिन फिर भी यह लोकतंत्र का कौन सा अहंकार है जहां समाज की इतनी महत्वपूर्ण इकाई के साथ बातचीत कर मसले को सुलझाने की फ़ुरसत तक मंत्रियों में नहीं ! उन्होंने कहा की कर्मचारी विरोधी सरकार का जवाब आगामी चुनाव में जनता देगी।