हल्द्वानी न्यूज : पेड़ पौधों की रक्षा करना हमारा दायित्व, विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कुष्ठ आश्रम में रोपे गए पौधे
हल्द्वानी। विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हरेला सप्ताह के तहत कुष्ठ आश्रम मोतीनगर परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
कार्यक्रम में जामुन,बकैन, अमलताश, शीशम आदि प्रजाति के पौधो का रोपण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हरेला महोत्सव सप्ताह के तहत पूरे प्रदेश में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है। साथ ही जनता को पौधारोपण के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पौधारोपण करने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। पौधों को जीवित रखना भी हमारा दायित्व है, ताकि ये पौधे वृक्ष बनकर फल, फूल, शुद्ध हवा, पानी, छाया दें। साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में सहायक हों। मौसम परिवर्तन को रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने के साथ ही पौधों का संरक्षण भी करना होगा।
इस अवसर पर पैरा लीगल वालिंटियर अंजू कठायत बिष्ट, कैलाश चन्द्र जोशी, नूरजहां एवं अशोक चन्द्र पढालिनी, निर्मला पढालिनी, बबिता चंदोला, मोहन,आदि मौजूद थे।