हल्द्वानी न्यूज : अब आवास विकास के इस स्पा पर पुलिस की कार्रावाई, न रजिस्ट्रेशन और ना थैरिपिस्ट के पास डिप्लोमा, कटा चालान, होगा सील

हल्द्वानी। पुलिस ने हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित आवास विकास के अजंता चौराहे के पास स्थित लोट्स द लक्जरी का निरीक्षण किया। हालांकि यहां पुराने स्पा सेंटरों जैसी देह व्यापार से जुड़ी गतिविधि नहीं मिली लेकिन स्पा में कई अनियमितताएं सामने आई। अब पुलिस इस निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट बना कर सिटी मजिस्ट्रेट को स्पा को सील करने सिफारिश के साथ भेजेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


दरअसल इस स्पा पर कल पुलिस कीएंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल ने औचक निरीक्षण किय था। टीम ने वहां मौजूद कर्मचारियों से स्पा का पंजीकरण पत्र दिखाने को कहा तो कर्मचारी बगलें झांकने लगे। मसाज के लिए रखे गए थैरिपिस्ट के पास मसाज संबधित कोई डिप्लोमा भी नहीं मिला। यहीं नहीं स्पा में बने कक्षों में अंदर से कुंडी लगी मिली जबकि नियमानुसार इन कक्षों के कमरों में दरवाजे नहीं लगाए जा सकते हैं। यहां सिर्फ पर्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। स्पा का पुलिस ने दस हजार रूपये का चालान काटा। अब पुलिस सिटी मेजस्ट्रिेट को अपनी रिपोर्ट भेजेगी। रिपोर्ट में स्पा को सील करने के आदेश जारी करने की सिफारिश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *