हल्द्वानी न्यूज : जब बीमार स्कूटी-बाइकों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चढ़ाया ग्लूकोज, पेट्रो पदार्थों की मूल्य बढ़ोतरी पर अनोखा प्रदर्शन
हल्द्वानी। डीजल पेट्रोल की रोज रोज बढ़ती कीमतों से बीमार हुई स्कूटी बाइकों को रिक्शे रखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्लूकोज चढ़ाया। हल्द्वानी में किए गए इस अनोखे प्रदर्शन का नेतृत्व हेमंत साहू ने किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी की।
इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि डीजल पेट्रोल में बढ़ते दामों की वजह से बाइकों व स्कूटियों के पहिये जाम हो गये हैं। जिस वजह से स्कूटी बाइक गम्भीर रूप से बीमार हो रही हैं। जिनको इलाज की जरूरत को देखते हुये ग्लूकोज चढ़ा कर मोदी सरकार के खिलाफ बिगुल बजाया गया है।
साहू का कहना था कि मोदी सरकार लगातार अच्छे दिनों का राग अलाप रही है जबकि देश की जनता बुरे दिनों से जूझ रही है। महंगाई की वजह से आमजनमानस का जीना मुहाल हो गया है, युवाओं भविष्य अंधकार में है ।
युवा नेता उमेश बिनवाल, पंकज कश्यप व सालिम सिद्दीकी ने कहा कि रसोई गैस डीजल पेट्रोल की क़ीमतों में रोज—रोज हो रहे इजाफे से गरीबों का जीवन संकट में है। सरकार को महंगाई से राहत देने के लिये सख्त कदम उठाने चाहिये।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस विमला जोशी, सन्दीप भैसोड़ा, हिमांशु गाँधी, जमील कुरैशी, कैलाश कोहली, सचिन राठौर, जीत सिंह, किरन माहेश्वरी, हैप्पी माहेश्वरी, नाजिम आंसरी, अरबाज खान व फरमान ली आदि उपस्थित थे।