ठगी का नया रूप #हल्द्वानी : अब विज्ञापन देकर नहीं इंसान को ही टूल बना कर स्कूटर बेचने के नाम पर की ठगी

हल्द्वानी। अब तक आपने आन लाइन ​क्रय विक्रय एजेंसियों के माध्यम से स्कूटी या बाइक बेचने वाले ठगों के के शिकार हुए लोगों के बारे में ही सुना होगा, लेकिन हल्द्वानी कोतवाली में पहुंचा एक मामला ऐसा है जिसमें धोखाधड़ी के लिए ठग ने इंसान को ही टूल बना दिया। यह रिपोर्ट उर्ज कराई हैं गंगोलीहाट के टिम्टा के रहने वाले संजय कुमार ने।

संजय की आपबीती सुनकर आप भी कहेंगे कि ठगी का पूरा तरीका वहीं है बस इसमें किसी आन लाइन एजेंसी को माध्यम नहीं बनाया गया बल्कि पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए उसके नजदीकी व्यक्ति के ही माध्यम बना दिया गया।

छात्रवृत्ति घोटाला #उत्तराखंड: करोड़ों रूपयों की धोखाधड़ी के आरोपी जनजाति कल्याण विभाग के निलंबित उप निदेशक अनुराग शंखधर गिरफ्तार


हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते संजय कुमार ने बताया है कि वह गौतमबुध नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिस के महानिदेशक के घर पर काम करता है। हल्द्वानी में उसका छोटा भाई अनिल कुमार रहता है। जो टाटा मोटर्स में काम करता है। उसके साथ एक अन्य युवक काम करता है उसका नाम राशिद खान है। एक दिन राशिद ने अनिल को बताया कि हरिद्वार के कनखल में रहने वाला उसका एक मित्र अपना एक्टिवा स्कूटर बेचना चाहता है।

कोरोना अपडेट #देहरादून : 14 नए मरीज आए सामने , एक ने तोड़ा दम, तीस की सकुशल घर वापसी

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल सहित सभी पर्यटक स्थल सौ फीसदी सुरक्षित- केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, ग्राउंड जीरो पर उतरकर लिया जायजा

इस प अनिल ने फोन कर के संजय को बताया। संजय के अनुसार उसने कहा कि वह गाड़ी के मालिक यानी संतोष गुपता से उसकी बात करा दे। इसके बाद संतोष ने उससे फोन पर संपर्क किया। वह बात करने के लिए दो मोबाइल नंबर प्रयोग करता था। संतोष ने बताया था कि वह सीअईएसएफ में नौकरी करता है और इन दिनों जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर तैनात है। उसने सीआईएसएफ का आई कार्ड भी उसे व्हाट्सअप किया। जिसमें उसका CISF NO- 140501406 लिखा था।

यह भी पढ़ें 👉  नक्सलियों ने कांग्रेस के नेता को परिवार के सामने उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत

निराले हरदा #मोटाहल्दू : परिवर्तन यात्रा में बैलगाड़ी में सफर कर रहे हरदा और हरीश दुर्गापाल,जुदा
अंदाज में लोगों को लुभाया


संजय विश्वास में आकर संतोष से स्कूटर का सौदा कर लिया। उसने स्कूटर देहरादून से हल्द्वानी तक ट्रान्सपोर्ट करने के लिए 5000 रूपये तुरन्त भेजने को कहा। 30 जुलाई को संजय ने Google Pay के माध्यम से संतोष कुमार गुप्ता को पांच हजार रूपये भेज दिए। इस​के बाद संतोष उससे बाकी की रकम मांगने के लिए कॉल करने लगा। कई बार फोन आए तो संजय ने संतोष को बाकी की रकम 11,560 रूपये रात को 8:30 बजे Google Pay के माध्यम से भेज दिए। यह बैंक खाता किसी स्वाति सत्येन यादव के नाम था। इसके अगले ही दिन संतोष ने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया। जो आज तक नहीं खुला।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

ब्रेकिंग #उत्तराखंड : आईजी कुमाऊं रौतेला समेत, पिथौरागढ़, चंपावत, देहरादून और हरिद्वार पुलिस के मुखिया इधर से उधर, कई महानिरीक्षकों के कार्यभार भी बदले


संजय ने आरोप लगाया ​है कि उसे लगता है कि उसके साथ ठगी हो गई है। उसने पुलिस से आग्रह किया है कि मामले की जांच करके संतोष से उसका पैसा वापस दिलाया जाए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *