#हल्द्वानी… ढाबे में शराब : रामपुर रोड के जायसवाल ढाबे में शराब पिलाते संचालक दबोचा
हल्द्वानी। रामपुर रोड पर एक ढाबे के संचालक को पुलिस ने ढाबे में अवैध रूप से शराब पिलाते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। ढाबे के काउंटर से शराब की दो बोतलें भी बरामद की गई है। जिनसे निकाल कर वह ग्राहकों को शराब सर्व कर रहा था। पुलिस का दावा है कि एक पैग का रेट यहां 70 रूपये था।
कोतवाली हल्द्वानी में सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह द्वारा दी गई तहरीर पर गिरफ्तार किए गए ढाबा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर की रात्रि गश्त के लिए एसआई इंद्रजीत सिंह, कांस्टेबल धमेंद्र सिंह व रविंद्र खाती के साथ निकले थे। गश्त करते हुए यह टीम बाइकों से रामपुर रोड पर बालाजी मंदिर के पास पहुंची। जहां जायसवाल ढाबे पर पुलिस को कुछ भीड़ दिखाई पड़ी।
देहरादून…कोविड कर्फ्यू : एक सप्ताह और बढ़ा कोविड कर्फ्यू, देखें कैसे हैं इस सप्ताह के लिए नया आदेश
तहरीर के अनुसार पुलिस की टीम दबे पांव ढाबे के नजदीक पहुंच गई। जहां एक व्यक्ति कुछ लोगों को शराब बांट रहा था। पुलिस का दावा है कि टीम ने सुना कि काउंटर पर खड़ा वह व्यक्ति बाकी लोगों से कह रहा था कि एक पैग 70 रूपये का होगा।
उसके हाथ में रॉयल स्टेग की आधी से ज्यादा खली बोतल भी थी। पुलिस ने अचानक ढाबे के अंदर प्रवेश किया तो शराब लेने के लिए काउंटर पर खड़े लोग वहां से भाग निकले लेकिन काउंटर के दूसरी ओर खड़ा व्यक्ति पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने काउंटर की तलाशी ली तो वहां मैक्डाल ब्रांड की बोतल भी मिली। जो भी आधी से ज्यादा खाली थी।
पुलिस ने काउंटर पर खड़े व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह शरबा अवैध रूप से ग्राहकों को बेच रहा था। वहां से दो प्लास्टिक के गिरालस भी मिले व पानी की बोतल भी रखी मिली। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम अनिल जायसवाल बताया गया है। वह जीतपुर नेगी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे आज कोर्ट में पेश किया।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI