#लालकुआं… दुग्ध समिति चुनाव : हल्द्वानी ब्लॉक में प्रथम चरण में 31 में से 29 कमेटियों में निर्विरोध चुने गए सदस्य, बोरिंग पट्टा समिति में पूर्व अध्यक्ष भरत नेगी भी चुने गए

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ की हल्द्वानी ब्लॉक के प्रथम चरण की 31 समितियों का चुनाव सम्पन्न हो गए है । जिसमें 29 समितियों में निर्विरोध व दो समितियों में चुनाव कर प्रबंध कमेटी का गठन किया गया।


सोमवार को नैनीताल दुग्ध संघ की हल्द्वानी ब्लॉक की समितियों में पहले चरण में 31 समितियों में प्रबंध कमेटी के चुनाव सम्पन्न हुए। इस दौरान 29 समितियों में प्रबंध कमेटी का निर्विरोध गठन हो गया जबकि लालकुआँ के बिन्दुखत्ता बोरिंगपट्टा व चित्रकूट दुग्ध समिति में प्रबंध कमेटी के चुनाव में प्रत्याशियों के बीच भारी घमासान देखने को मिला ।

बागेश्वर…कर्मदंड : हत्या के मामले में पटवारी समेत पांच के उम्र कैद, सजा पाने वालों में पटवारी के चपरासी व होमगार्ड के जवान भी शामिल


इस दौरान प्रत्याशी दुग्ध उत्पादकों को अपने-अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रयास करते दिखाई दिए । सोमवार को बोरिंग पट्टा राजीव नगर निर्वाचित प्रबंध कमेटी के चुनाव में नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह नेगी, अनीता आर्य, किशन पांडे, केदार सिंह दानू, भुवन चंद्र जोशी, सुरेश चंद्र जोशी, चेतना गुररानी व तारी मिश्रा को सदस्य चुना गया । इसके अलावा बिन्दुखत्ता चित्रकूट प्रबंध कमेटी में आशा कार्की व माया देवी को सदस्य चुना गया । जबकि सात सदस्य निर्विरोध चुने गए ।

देहरादून…कोविड कर्फ्यू : एक सप्ताह और बढ़ा कोविड कर्फ्यू, देखें कैसे हैं इस सप्ताह के लिए नया आदेश

यह भी पढ़ें 👉  विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का कुलपति बिष्ट ने किए निरीक्षण


हल्द्वानी ब्लॉक के बिन्दुखत्ता समेत बरेली रोड के 31 समितियों में चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब मंगलवार आज को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रतिनिधि के चुनाव होने है। जिसके लिए सभी समितियों में खीचतान हो रही है। उलेखनीय है समिति के प्रतिनिधि ही दुग्ध संघ प्रबंध कमेटी के चुनाव में भाग ले सकता है। दुग्ध संघ की प्रबंध कमेटी के सदस्यों को दुग्ध समितियों के प्रतिनिधियों द्वारा चुना जाता है ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

हल्द्वानी…दो टूक: मैं भाजपा में क्यों जाऊं, 19 से निकालूंगा इंदिरा विकास संकल्प यात्रा, पूरी कांग्रेस मेरे साथ-सुमित ह्दयेश


हल्द्वानी ब्लॉक के द्वितीय चरण में 17 सितंबर को प्रबंध कमेटी व 18 सितंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रतिनिधि के चुनाव होंगे। जिसमे 28 समितियों में निर्विरोध चुनाव होने की संभावना बनी हुई है। जबकि घोड़ानाल प्रथम में मतदान की तैयारी चल रही है। यहा पर दर्जन भर उत्पादक चुनाव लड़ रहे है। जबकि तीसरा चरण 19 व 20 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमे 57 समितियों में प्रबंध कमेटी व प्रतिनिधि के चुनाव किये जाएंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *