हल्द्वानी… कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर यात्री से मोबाइल और पैसा लूट कर फरार हुवे लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। यहां पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लोगों को बेहोश करके उनका माल लूट कर फरार होने वाले जहर खुरानी को गिरफ्तार किया है साथी इस लुटेरे के कब्जे से चुराए गए पैसे और मोबाइल भी बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीर बहादुर देवकोटा पुत्र सतवीर देवकोटा निवासी ग्राम क्योरा भवाली मूल निवासी ग्राम व थाना वरदिया नेपाल राष्ट्र द्वारा दिनांक- 12/3 /2023 को कोतवाली लालकुआं में तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि बीते 9 मार्च को उसके दोस्त पुणे रावत को हल्द्वानी से नेपाल जाते समय हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उनको नशा होने पर रास्ते हल्दूचौड क्षेत्र के मोटहल्दू के आस -पास में दोनों की जेब से कुल ₹13500/ तथा एक मोबाइल कीपैड चोरी कर लिया गया। जिसमें पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं पर मुकदमा FIR No- 61/23 धारा- 328/379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया।

मामले में एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा लुटेरे को तुरंत गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अपराध और अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी तथा क्षेत्राधिकारी लाल कुआं के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीआर वर्मा उप निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं हरेंद्र नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसके बाद हल्दूचौड़ के चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ मामले की खोजबीन की गई। साथ ही पूछताछ व गहनता से सीसीटीवी फुटेज आदि के अवलोकन के पश्चात मुखबिर की सूचना पर दिनांक 13-03-2023 को अभियुक्त हेमराज सिंह पुत्र बल बहादुर सिंह निवासी ग्राम महावे जिला दैलेख नेपाल राष्ट्र उम्र 22 वर्ष को चोरी गए कुल रुपए 9500/ तथा कीपैड मोबाइल के साथ बनभूलपुरा से रेलवे स्टेशन हल्द्वानी की ओर जाने वाले पटरी पर पकड़ कर गिरफ्तार किया गया है
अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 2500/ रुपए के इनाम की घोषणा की गई है

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व विधायक नारायण सिंह स्वामी के निधन पर बिलासपुर में शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *