नशे के सौददागर @ हल्द्वानी: राजपुरा पुलिस ने स्मैक के साथ दबोचा ‘टोपी’
हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने राजपुरा से एक युवक को 3.08 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आज उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शाम अपनी टीम में शामिल पुलिसकर्मी ललित कुमार व संजय नेगी
के साथ सब इंस्पपेक्टर प्रकाश पोखरियाल गश्त पर थे तभी उन्हें राजपुरा पड़ाव में वन विभाग के काटें के पास एक युवक बैठा दिखाई पड़ा। पुलिस को देखकर युवक उठा और भागने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया। इसी बीच युवक ने अपनी लोअर की जेब से एक पन्नी निकाल कर फेंकने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।
पूछने पर युवक ने बताया कि इस पन्नी में स्मैक है जिसे वह सलीम नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया है। सलीम उसे रेलवे फाटक के पास मिला था। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास 3.08 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जो काफी महंगी है। पकडत्रे गए युवक से पूछने पर उसने अपना नाम परविंदर ऊर्फ टोपी बताया। उसकी उम्र तकरीबन 21 वर्ष बताई गई है। वह राजपुरा की झुग्गियों में रहता है। आज उसे पुलिस ने अदालत में पेश किया।