सारथी का सफर…#हल्द्वानी : बेरोजगारों को रोजगर दिलाने में भी मदद करेगी ‘सारथी’, कई नए सदस्यों को संस्था में स्वागत

हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति की सम्मानित अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद की अध्यक्षता में एक बैठक विमल कुंज छोटी मुखानी स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा आगामी कार्यक्रमों की योजना सभी सदस्यों को बताई और आग्रह किया कि सभी लोग समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर कार्य करें।


बैठक में संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पंत ने कहा कि युवाओं की जो टीम महानगर में बनी है वह जरूर अपने कार्यों में सफल होगी और संस्था को युवाओं की शक्ति से मजबूती मिलेगी और अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद के कुशल नेतृत्व में सारथी फाउंडेशन जनसेवा के कार्य कर संस्था की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने का कार्य एकजुटता से किया जायेगा ।

शाबास…#सितारगंज : महाविद्यालय में बीए व बीबीए का परीक्षाफल घोषित, बीबीए में नवनीत कौर व ओवेश रहे अव्वल

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


बैठक में बोलते हुए पूर्व महाप्रबंधक योगेश पांडे ने कैसे युवाओं को और महिलाओं को रोजगार दिलवाने में मदद दे सकते है उस पर प्रकाश डाला और कैसे संस्था इस विषय पर कार्य करेगी उसका रोडमैप सभी के सम्मुख रखा।

एके की यात्रा…#लालकुआं : दो हजार से लालकुआंवासी हिस्सा लेंगे केजरीवाल की हल्द्वानी तिरंगायात्रा में— पांडेय


साथ ही साथ आज की बैठक में युवा महानगर अध्यक्ष केतन जायसवाल,युवा संगठन उपाध्यक्ष रमनदीप सिंह भसीन, महामंत्री तनिस्क शर्मा को अध्यक्ष द्वारा संस्था का बैच पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत कर युवा कार्य कारिणी का विस्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

ब्रेकिंग न्यूज…#चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का इस्तीफा


साथ में आज प्रमुख समाजसेवी शिवम सिंह ठाकुर,सलीम अहमद,संदीप कुमार,प्रकाश आर्य,गौरव निरंकारी और जैनिस सिंह को संस्था का बैच पहनाकर संस्था में फूल माला से स्वागत कर सभी को संस्था में सदस्यता दिलाई।

ब्रेकिंग न्यूज…#चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का इस्तीफा


समाजसेवी शिवम सिंह ठाकुर ने कहां की समाजसेवी संस्था सारथी फाउंडेशन के साथ वह और उनके साथी सदा तत्परता के साथ खड़े होकर संस्था के पदाधिकारी सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ईमानदारी से काम करेंगे। इसके अलावा आज पूर्व महाप्रबंधक रहे योगेश पांडे जी को भी बैच पहनाकर संस्था की सदस्यता दिलाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

ब्रेकिंग…#उत्तराखंड: टिहरी झील में समाई आल्टो कार, ग्राम प्रधान समेत चार लोग लापता


बैठक का संचालन महामंत्री मदन मोहन जोशी ने किया। आज की बैठक में समन्वयक दिशांत टंडन, ज्ञानेंद्र जोशी,सलाहकार डॉ जाकिर हुसैन,महिला संगठन अध्यक्ष दीप्ती चुफाल आदि उपस्थित रहे।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/HcDbII6E0hOIZ73DD2mLXa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *