हल्द्वानी…राजनीति : विधायक सुमित हृदयेश बोले— पूरे पांच साल विकास के मुद्दे को न भूलेंगे ना सरकार को भूलने देंगे, पूरे हल्द्वानी का संतुलित विकास होगा लक्ष्य

हल्द्वानी। हल्द्वानी विधानसभा सीट के नव निर्वाचित विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि हल्द्वानी के विकास के मुद्दे को वे पूरे पांच साल न भूलेंगे ना ही सरकार को भूलने देंगे। उन्होंने कहा कि अब वे पूरे हल्द्वानी क्षेत्र के विधायक हैं इसलिए वोटों की राजनीति से उपर उठकर पूरे क्षेत्र के संतुलित विकास कराना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को सलाह दी है कि वे विपासना करें।


यहां नैनीताल रोड पर स्थित एक होटल में विधायक बनने के बाद पहली पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि यह दु:खद है कि प्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए जनादेश नहीं मिल सका और कांग्रेस ने उसे सहर्ष स्वीकार भी किया है। उन्होंने कहा कि अब सत्य यह है कि कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी है और कांग्रेस के तमाम विधायक अपनी जिम्मेदारी को भलि भांति समझते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता ने विकास के मुद्दे पर वोट दिया है इसलिए पूरे पांच साल वे इस मुद्दे को न खुद भूलेंगे और ना ही सरकार को भूलने देंगे।


सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी के मतदाताओं ने बहुमत के आधार पर वोट देकर उन्हें चुना है इसलिए अब वे सभी मतदाताओं के इलाके के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। वे सरकार के सामने पूरे हल्द्वानी के विकास की योजनाओं को पेश करेंगे। इपनी योजनाओं में वे ये कतई नहीं देखेंगे कि किस क्षेत्र से उन्हें कितने वोट मिले। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में कभी भी विकास की कमीनहीं हुई और उनकी कोशिश होगी कि उनकी मां दिवंगत डा. इंदिरा हृदयेश की कार्यशैली और संपूर्ण हल्द्वानी के विकास के सपने को वे साकार करें।

खटीमा…अल्मोड़ा के रेस्टोरेंट मालिक की मौत का राज खुला,धारचूला के टैक्सी चालक को दबोचा


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में फ्लाई ओवर की नहीं बल्कि यहां रिंग रोड की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम का शुभारंभ, आईएसबीटी का निर्माण और गौलापार में चिडियाघर के रूके हुए काम को दोबारा शुरू करना उनकी प्राथमिकता होगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

Breaking News… पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करना वाला ठग गिरफ्तार


उन्होंने कहा कि अभी कई चुनाव आने ​हैं। स्थानीय निकाय का चुनाव है उसके बाद पंचायत का चुनाव है और उसके बाद लोकसभा का चुनाव आएगा। इसलिए कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता अभी से इन चुनावों में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के लिए कमर कस चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की प्लाटून ने मोर्चा संभाला

हादसा… इको वैन और ट्रॉली की टक्कर: एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 4 घायल, 4 बचे


उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश कांग्रेस की प्रदेश में सरकार नहीं बन सकी है लेकिन पार्टी के समस्त नेताओं को प्रदेश की जनता का जनादेश स्वीकार है और अब पार्टी नेता हार की समीक्षा के बाद दोबारा से प्रदेश के हित में सड़क से विधानसभा तक आवाजें बुलंद करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राजनैतिक दलों/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

जसपुर… सादे कपड़ों में नशा तस्करों पर छापा मारने पहुंचे जसपुर के कोतवाल, महिलाओं ने घेरा, बाइक की चाबी निकाली, वीडियो बनाया, अब हो गए सस्पेंड


जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के तमाम नेता अपनी हार के लिए एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी नेताओं को इस समय विपासना करने की आवश्यकता है। योग की इस विधा में चुप रह कर आत्ममंथन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *