BREAKING UPDATE…हल्द्वानी: लालडांठ स्थित रूद्र होम्योपैथिक चिकित्सालय सील,भवन का नक्शा न होने के कारण जिला विकास प्राधिकरण ने जड़ा ताला
हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गई जिला प्राधिकरण की टीम ने हल्द्वानी के बिठौरिया के लालडांठ क्षेत्र में अवैध रूप से चलाए जा रहे एक होम्योपैथी चिकित्सालय को सील कर दिया है। शिकायत थी कि रूद्र चिकित्सालय के नामक यह चिकित्सालय बिना किसी पंजीयन के आवासीय क्षेत्र में चल रहा था। उसका पुराना रजिस्ट्रेशन निलंबित हैं। जिस भवन में यह चिकित्सालय चलाया जा रहा था, उसका नक्शा पास न होने के कारण चिकित्सालय परिसर को जिला विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया।
सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि चिकित्सालय के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। आरोप थे कि चिकित्सालय में कोई सर्जन नहीं है फिर भी यहां शल्य चिकित्सा की जाती है।
उन्होंने बताया कि इस स्थान के नाम पर चिकित्सालय का नया पंजीयन भी संचालक नहीं दिखा सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गई जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने भवन का नक्शा न होंने के कारण चिकित्सालय को सील कर दिया है। यह इलाका मुखानी थाना क्षेत्र के अंतरगत आता है।
आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें, अपने मित्रों को भी यह लिंक भेज सकते हैं। हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI