GOOD JOB @ हल्द्वानी : देवदूत बनकर आये एसएसबी के जवान, भूस्खलन में फंसे पत्रकारों की बचाई जान

नारायण सिंह रावत
हल्द्वानी।
एसएसबी के जवान जहां देश की सीमाओं की रक्षा में जी जान से जुटे हैं, वहीं देश के नागरिकों की जान बचाने में भी पीछे नहीं हैं। नैनीताल के पास ऐसे ही एसएसबी के जवान पत्रकारों के लिए देवदूत बनकर आये। जवानों ने भूस्खलन में फंसे पत्रकारों को सुरक्षित निकालकर कर गंतव्य के लिए रवाना किया।

दरअसल, ऊधमसिंह नगर से कुछ पत्रकार किसी काम से नैनीताल गए हुए थे। वहां से लौटते समय शाम हो गई। इसी बीच रास्ते मे भूस्खलन शुरू हो गया और पत्रकारों की कार यहीं फंस गई। पत्रकारों ने रास्ते से गुजरने वाले लोगों से मदद की गुहार लगाई लेकिन कोई मदद के लिए नहीं रुका। पत्रकार खौफ के साये में वहां मदद मांगते रहे।

दुस्साहस @ डोईवाला: नगर के इस ज्वैलर्स के नौकर ने कर दिया पूर्व सहकर्मी से रेप, धर्मपरिवर्तन के लिए बना रहा दवाब, दुकान स्वामी पर भी छेड़छाड़ का मुकदमा

तभी एसएसबी के जवान वहां देवदूत बनकर पहुंचे। जवानों ने पत्रकारों को सुरक्षित निकालकर उनको गंतव्य के लिए रवाना किया। पत्रकारों ने जवानों को धन्यवाद दिया।

छिछोरे @ हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड पर काम पर जाती लड़की को छेड़ा और विरोध पर पीट गया ‘कालू’

यह भी पढ़ें 👉  जरा सोचें : हिमाचल के हाइड्रो प्रोजेक्ट से दूसरे फेज में भी रिसाव, सबसे ज्यादा चंदा देने कंपनी से है कनेक्शन


पार्टी कमांडर इंस्पेक्टर जीडी दीपक चंद के साथ इंस्पेक्टर जीडी भरत, जवान करतार सिंह, मोहित और नरेश कुमार राकेश थे। ड्यूटी से डीडीहाट से काठगोदाम ट्रांजिट कैंप जा रहे थे। सभी जवान 11वी वाहिनी एसएसबी डीडीहाट के थे।

यह भी पढ़ें 👉  हैवानियत : ससुराल में सास, पत्नी और 2 मासूमों की पीट-पीटकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *