कोरोना ब्रेकिंग @ हल्द्वानी : एसटीएच के जन. बीसी जोशी कोविड चिकित्सालय में तोड़ा एक कोरोना संक्रमित ने दम
हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज परिसर में डीआरडीओ द्वारा विशेष तौर पर बनाए गए 500 शैया वाले जन. बीसी जोशी हास्पिटल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति जिंदगी की जंग हार गया। यह व्यक्ति कौन था और कहां का रहने वाला था ऐसी जानकारी नहीं दी गई है। इस तरह नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या अब 944 हो गई है।
कोरोना की तीसरी लहर और उससे बच्चों के प्रभावित होने की आंशका को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के मैदान में डीआडीओ द्वारा तैयार किए गए 500 बेड के इस अस्पताल का नाम जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल रखा गया है। इसका संचालन एसटीएच के डॉक्टर, नर्सिंग व पैरा मेडिकल स्टाफ ही कर रहे हैं। नए कोविड मरीजों को यहीं भर्ती किया जा रहा है।
नैनीताल जिले में एक अरसे बाद आज कोरोना ने एक और जान ली है। पिछले 24 घंटों में नैनीताल जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित पाए गए है। अब जिले में नौ मरीज कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना का एक भी मीज स्वास्थ्य लाभ के बाद घर नहीं लौटा।