काला कारोबार…#हल्द्वानी: पौने तीन किलो चरस के साथ धारी के इस गांव के रहने वाले डंपर चालक और परिचालक गिरफ्तार

हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव पुलिस ने पहाड़ से आ रहे एक डंपर से लगभग पौने तीन किलो चरस के साथ चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह डंपर नो एंट्री में जा घुसा था। पुलिस ने रोका तो चरस के बड़ी खेप हाथ आ गई। गिरफ्तार दोनों युवक नैनीताल जिले के धारी तहसील के भन पोखरा गांव के रहने वाले हैं।


दरअसल आज दोपहर भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में पहाड़ की ओर से हल्द्वानी आ रहे डपंर संख्या यूके 04 सीए 4303 अचानक नो एंट्री रोड पर में प्रवेश कर गया। पुलिस ने डंपर को थाम लिया। जब पुलिस ने डपंर के चालक से वाहने के कागजात मांगे तो वह न नुकुर करने लगा। इस पर पुलिस का शक बढ़ गया और पुलिस ने डंपर की तलाशी का निर्णय लिया।

राजनीति…#नई दिल्ली : भाजपा की 80 सदस्यीय नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, वरुण व मेनका गांधी का सूची से बाहर

तलाशी के दौरान डंपर में रखे एक बैग में से 2 किलो 710 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक चालक का नाम गिरीश चंद्र रूबाली तथा परिचालक का नाम राहुल है। दोनों नैनीताल जिले के धारी तहसील के पोस्ट आफिस पतलोट भन पोखरा गांव के रहने वाले हैं।

आक्रोश…#काशीपुर : हरीश रावत, गणेश गोदियाल सहित कई कांग्रे​सी नेताओं ने किया लखीमपुर खीरी के लिए कूच

यह भी पढ़ें 👉  Viral Video : वाह जी… महिला ने पी ली ज्यादा शराब और पुलिस पर बोल दिया धावा, देखिए फिर पुलिस कैसे लाई रास्ते पर

अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि लॉक डाउन में आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण उन पर कर्जा चढ़ गया और इसी से उबरने के लिए उन्होंने नशे का कारोबार करने का निर्णय लिया। वे बरामद चरस को धारी से हल्द्वानी में बेचने के लिए ला रहे थे। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी संजय बृजवाल, एसआई रविन्द्र राणा, कांस्टेबल विरेंद्र चौहान, कुंदन कठायत, त्रिलोक रौतेला शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : जंगल में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ का हमला, पति पत्नी ने भागकर बचाई जान

हादसा…#चिन्यालीसौड़-उत्तरकाशी : भागीरथी में लापता दूसरे युवक का शव भी मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *