ब्रेकिंग @ हल्द्वानी: अल्मोड़ा में तैनात पुलिस के दरोगा की नाबालिग बेटी का काठगोदाम क्षेत्र से अपहरण!

हल्द्वानी। अल्मोड़ा में तैनात और हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी पुलिस के एक दरोगा की नाबालिग बेटी कल दोपहर से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई है। किशोरी के परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका को लेकर काठगोदाम पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।


किशोरी के पिता अल्मोड़ा में तैनात है। किशोरी हल्द्वानी के एक नामी स्कूल में पढ़ाई करती है। वह अपनेघर में मां और छोटे भाई के साथ रहती है। जानकारी के अनुसार कल सुबह जब उसकी मां बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए गई उस वक्त किशोरी घर पर अकेली थी। जब वह लौट कर आई तो के गेट पर आटा बिखरा हुआ था। पास ही एक कटोरी पड़ी हुई थी।

रेस्क्यू @ देहरादून: गुच्छुपानी घूमने गए तीन युवक तैरते हुए निकल गए नदी के पार, पानी बढ़ गया और वहीं फंस गए, फिर चला एसडीआरएफ का आपरेशन

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

इस पर किशोरी की मां ने आनन फानन में पूरा घर छानमारा लेकिन किशोरी कहीं नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद वह पुलिस की मदद की मदद लेने के लिए कोठगोदाम पुलिस थाने पहुंची। उन्होंने बेी के साथ अनर्थ की आशंका जाहिर करते हुए उसके अपहरण की रिपेार्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने भी परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को देखते हुए आईपीसी की धारा 365 के तहत अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

शिक्षा @ हल्द्वानी : यूओयू में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 30 नवम्बर तक चलेगी, डिग्री से सार्टिफिकेट तक 92 विषयों में होंगे प्रवेश

पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है। काठगोदाम थाना प्रभारीविमल मिश्रा का कहना है कि पुलिस किशोरी की सुरक्षित बरामदगी को लेकर प्रयासरत है। जल्दी ही उसे रिकवर भी कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

नदी में लाश @ देहरादून: गूल्लरघाटी में सोंग नदी से एसडीआरएफ ने निकाला सड़ा गला अज्ञात शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *