पुनीत कार्य…#हल्द्वानी: थाल सेवा के तीन साल पूरे, एसएसपी ने भी सराहा
हल्द्वानी। हल्द्वानी में 5 रुपये में थाल सेवा के तीन साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर थाल सेवा करने एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी (आईपीएस) भी मौजूद रही ।
एसएसपी प्रीति ने थाल सेवा कार्यों की टीम प्रमुख दिनेश मानसेरा से थाल सेवा के बारे में जानकारी ली और सेवा कार्यों को सराहा।
उन्होंने टीम थाल सेवा का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि समाज ने आपको बहुत कुछ दिया होगा। लेकिन, इस सेवा कार्य ने आपको जो दुआएं दी होंगी, वो अनमोल है। आप ऐसे ही सेवा करते रहिए, इससे बड़ी कोई और संतुष्टि और सकून नहीं है।
टीम थाल सेवा ने दो रोगियों के इलाज के लिए और एक गरीब कन्या विवाह के लिये भी एसएसपी के समक्ष संकल्प लिया और पात्रों से उनका परिचय करवाया ।
आज की थालसेवा परमजीत सहगल परिवार की तरफ से की गई, बैगर्स के लिए और रात्रि सेवा के लिए डॉ. भूपेंद्र सिंह बिष्ट परिवार ने सहयोग दिया ।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी को लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन की तरफ से ट्री पॉट और बर्ड हाउस दिया गया ।
इस अवसर पर राजीव बग्गा, राजीव वाही, गिरीश गुप्ता, प्रवीन मित्तल, रक्षित वर्मा, संजय बग्गा, दयाल पांडे, स्वाति कपूर, अतुल वर्मा, अदनान खान, दिनेश आर्यन, महेंद्र जड़ौत, रीना मानसेरा, पूजा बग्गा, सुदिक्षा सहगल, आदि मौजूद थे ।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI