कुमाऊं की राजधानी @हल्द्वानी: इंदिरा के गढ़ में कांग्रेस को वॉक ओवर देगी या आखिर में तुरूप चाल चलने का है भाजपा का इरादा
तेजपाल नेगी
हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनैतिक दल पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी की रहस्यमयी चुप्पी कुछ इशारा तो कर रही है। राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा हल्द्वानी जैसी हॉट सीट पर कांग्रेस को वाक ओवर तो नहीं देने जा रही, इसकी प्रतिध्वनि यह भी निकल रही है कि यहां कांग्रेस से मुकाबले के लिए भाजपा ऐन वक्त पर कोई तुरूप का पत्ता सामने लाएगी।
दरअसल पिछले कुछ महीनों में जिले भर में हुए भाजपा के कार्यक्रमों पर ध्यान दें तो जिले की अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में हल्द्वानी में पार्टी या सरकार के कार्यक्रम कम हुए हैं। जबकि हल्द्वानी को कुमाऊं की राजधानी कहा जाता है। इस नाते तमाम राजनैतिक पार्टियों को ध्यान हल्द्वानी पर लगा रहता है। प्रदेश में पहली बार चुनाव मैदान में उतर रही आम आदमी पार्टी के नेता भी हर रोज कोई न कोई कार्यक्रम करके मीडिया में बने रहने के फंडे को खूब आजमा रहे हैं। सही हाल कांग्रेस के हैं। हालांकि कांग्रेस के प्रदेश आला कमान कह चुका है कि डा. इंदिरा हृदयेश की विरासत को उनके बेटे सुमित हृदयेश से बेहतर कोई नहीं संभाल पाएगा।
कोरोना अपडेट #देहरादून : प्रदेश में आज सामने आए कोरोना के 16 नए केस, 20 की घर वापसी, कोई मौत नहीं
इसके बावजूद कांग्रेस के कई अन्य दावेदार हल्द्वानी में खंभ गाढ़े खड़े हैं। लोकतांत्रिक मर्यादाओं में विश्वास रखने वाली पार्टिर्यो में यह होना कोई बुरी बात भी नहीं है। टिकट जारी करना हाईकमान का काम है लेकिन उससे पहले अपनी दावेदारी रखना हर कार्यकर्ता का अधिकार है। इसके बावजूद कांग्रेस की ओर से भी हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल को गर्मा रखा है। उधर भाजपा में संगठन की गतिविधियों के नाम पर हल्द्वानी में बूथ स्तरीय सत्यापन कार्यक्रम अवश्य चल रहा है।
लेकिन भाजपा की ओर से सत्ता में रहने के बावजूद अभी तक कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं किया गया है जिससे हल्द्वानी में चुनावी माहौल तैयार किया जा सके। न तो उद्घाटन ही हो रहे हैं और न ही शिलान्यास। जबकि भाजपा सरकार के कबिनेट मंत्री यशपाल आर्या का तो घर भी इसी विधानसभा क्षेत्र में है। और वे ही नैनीताल जिले के प्रभारी मंत्री भी है। दूसरी और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में सबसे ताकतवर मंत्री माने जाने वाले बंशीधर भगत का आवास हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में तो नहीं आता है लेकिन महनगर हल्द्वानी में अवश्य आता है।
आंदोलन #लालकुआं : यूओयू में भ्रष्टाचार के खिलाफ आप ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री रावत का पुतला
दो—दो कैबिनेट मंत्रियों के होने के बावजूद हल्द्वानी में उनकी रूचि कम ही दिख रही है। इसी स्थिति को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि भाजपा या तो कांग्रेस को यहां वॉक ओवर देगी या फिर वह किसी सोची समझी योजना के तहत हल्द्वानी में चुप्पी साधे हुए हैं और आखिर में अपना कोई तुरूप का पत्ता निकालने की रणनीति पर चल रही है। क्रमश…
वॉक ओवर होगा तो क्यों वर्ना कौन हो सकता है भाजपा का तुरूप का पत्ता…पढ़िए कल के अंक में