हल्द्वानी… हे भगवान : फिर पकड़ी गई हल्द्वानी की “फूलन”, चुराई गई रकम भी बरामद
हल्द्वानी। वह अब छोटी बच्ची नहीं रही। समझदार हो गई है लेकिन उसकी हरकतों से परिवार वाले ही नहीं बल्कि हल्द्वानी के कई थानों और चौकियों की पुलिस भी परेशान है। इस बार उसे मुखानी पुलिस ने चोरी के आरोप में दबोचा है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। हल्द्वानी की इस लुटेरी लड़की का नाम है जसलीन कौर। भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र के आवास विकास इलाके में उसका घर है। जसलीन हल्द्वानी पुलिस के लिए चंबल की दस्यु सुंदरी फूलन से कम नहीं है।
पुलिस रिकार्ड बताते हैं कि चोरी चकारी की आदत उसे बचपन से ही पड़ गई थी। पहले वह अपने घर के आसपास छोटी मोटी चोरियां करती थी, लेकिन बाद में वह बड़े—बड़े हाथ मारने लगी।शिकायतें घर तक पहुंची तो परिजन परेशान होने लगे। कई बार शिकायतों पर उसकी पिटाई भी की गई लेकिन जसलीन ने न सुधरना था और न ही सुधरी।
पुलिस ने उसे कई बार पकड़ा लेकिन नाबालिग होने के कारण पुलिस के पास उसे चेतावनी देकर छोड़ने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। बालिग हुई तो स्कूटी चोरी के आरोप में पुलिस ने उसे दबोच लिया। उस पर आरोप था कि वह एक स्कूटी चोरी करके उड़ा ले जाती है। जहां स्कूटी का तेल खत्म होता है उसे वहीं छोड़ देती है। इसके बाद अगली स्कूटी चोरी का जुगाड़…।
वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर घर आई थी। दो दिसंबर को अमरावती कालोनी गली नंबर 2 निवासी सुरेंद्र कुमार गंगोला ने पुलिस को शिकायत दी कि एक युवती अचानक स्कूटी से उसके घर में आई और घर के अंदर रखा पर्स उठाकर उसमें रखे 14 हजार रूपये लेकर चलती बनी। गंगोला युवती को पहचानते नहीं थे इसलिए पुलिस को इस चोरनी की शिनाख्त करने में पसीने बहाने पड़ गए।
काशीपुर… #कबूतरबाजी : लोगों को भेज रहे थे नकली एयर टिकट और वीजा पर विदेश, मुकदमा होगा दर्ज
मामले की जांच एसआई त्रिभुवन अधिकारी को सौंपी गई तो उन्होंने सुरेंद्र कुमार गंगोला के घर के आसपास के कई सीसीटीवी रिकार्ड खंगाले तब कहीं जाकर पता चला कि चोरनी कोई और नहीं हाल ही में जेल से छूटकर आई जसलीन कौर है।
इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। घर में परिजनों से भी पूछताछ की लेकिन उसकी कोई खबर नहीं लगी। अंतत: कल पुलिस ने दमुवाढूंगा में पनचक्की के नजदीक स्थित शिव मंदिर के पास से उसे दबोच ही लिया। उसके हवाले से सुरेंद्र गंगोला के यहां से चुराए गए 14 हजार रूपये भी बरामद हो गए। पुलिस ने उसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।