रौबदाब…#हरिद्वार : जांच करने आए एसडीएम को आबकारी इंस्पेक्टर ने बेइज्जत कर कार्यालय से निकाला बाहर, अब अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार लटकी

हरिद्वार। यहां आबकारी कार्यालय लक्सर में किसी शिकायत की जांच करने गई एसडीएम की अगुवाई वाली टीम को आबकारी इंस्पेक्टर ने बेइज्जत करके कार्यालय से निकाल दिया। इतना ही नहीं आबकारी इंस्पेक्टर ने टीम को कार्यालय से बाहर निकालने के बाद अपने आप कार्यालय में ताला मार की कहीं चले गए। अब एसडीएम ने आबकारी इंस्पेक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के अलावा पुलिस में केस दर्ज कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल, एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता को लक्सर आबकारी कार्यालय की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर दोपहर बाद करीब 4 बजे एसडीएम, नायब तहसीलदार रमेशचंद्र, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र सिंह नेगी, लेखपाल पंकज राजपूत की टीम बनाकर आबकारी कार्यालय लक्सर जा धमके। उस वक्त कार्यालय में आबकारी निरीक्षक एसपी व्यास मौजूद थे। एसडीएम वैभव गुप्ता का कहना है कि उन्होंने अपना परिचय देने के बाद उनसे आबकारी कार्यालय में कर्मचारियों की तैनाती व उनकी उपस्थिति का रजिस्टर मांगा, इस पर आबकारी इंस्पेक्टर हत्थे से उखड़ गए। उन्होंने एसडीएम को निरीक्षण करने का अधिकार न होने की बात कहकर रजिस्टर दिखाने से साफ मना कर दिया। एसडीएम के मुताबिक आबकारी निरीक्षक ने उनके व उनकी टीम के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें कार्यालय से बाहर निकाल दिया और फिर कार्यालय को ताला लगाकर चले गए। इसके बाद एसडीएम ने वहीं से फोन करके पूरे प्रकरण की जानकारी जिलाधिकारी हरिद्वार को उपलब्ध कराई। एसडीएम गुप्ता ने बताया कि आबकारी निरीक्षक ने अनुशासनहीनता की है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति जिला प्रशासन को भेज दी गई है। टीम के साथ अभद्रता के मामले में उनके खिलाफ लक्सर कोतवाली पुलिस को भी तहरीर दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *