हल्द्वानी ब्रेकिंग: यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हरीश रावत भी हो गये हनी ट्रेप का शिकार, एसपी सिटी के दरबार पहुंचा मामला

हल्द्वानी। अज्ञात युवती द्वारा वीडियो कॉल करके यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता से 50 हजार रुपये की मांग की है। पैसे ना देने पर चेहरा बदल कर बनाई अश्लील वीडियो क्लिपिंग इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे डाली। जिसपर प्रदेश प्रवक्ता ने साइबर पुलिस से शिकायत की है।एक सप्ताह तक कार्यवाही ना होने पर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पुलिस के एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्रा से मामले की शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों अज्ञात युवती द्वारा यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हरीश रावत को वीडियो कॉल की। इस दौरान युवती ने उनकी वीडियो बना ली, जिसके बाद वीडियो को एडिट कर उस में अश्लील बना दिया गया। जिसके बाद युवती द्वारा कांग्रेसी नेता से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग की जाने लगी। यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता हरीश रावत के अनुसार उन्हें सबसे पहले 22 जुलाई की रात को तीन बार वीडियो कॉल आई। लेकिन वह वीडियो कॉल को रिसीव नहीं कर पाए। 23 जुलाई की रात को फिर से वीडियो कॉल आई तो उन्होंने रिसीव किया । सामने से कोई आवाज नहीं आई जिस पर उन्होंने कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया। लेकिन फिर से एक बार उनके मोबाइल में वीडियो कॉल आई जिसमें एक न्यूड लड़की दिख रही थी। जिसे देखते ही उसमें उन्होंने फिर से कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही उनके मोबाइल पर करीब एक एडिटेड वीडियो भेजा गया। जिसमें एक न्यूड पुरुष के शरीर पर उनका चेहरा लगाया गया था। साथ ही धमकी दी गई कि अगर ₹50000 नहीं दिए गए तो इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जाएगा। जब यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता द्वारा कोई रिस्पांस नहीं दिया गया तो उनकी फेसबुक आईडी से कई फोटो निकाल कर उन को एडिट कर अश्लील बनाया गया। और उन्हें बदनाम करने की धमकी दी गई। इसके बाद उन्होंने मुखानी पुलिस से मामले की शिकायत की। जहां से उन्हें साइबर क्राइम संबंधी शिकायत के लिए एक फोन नंबर दिया गया। जिस पर उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन 1 सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस के जिला महा सचिव हेमंत साहू व अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र से शिकायत दर्ज करवायी।

ज्ञापन में कहा गया है कि हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता समेत सैकड़ो लोग हनी ट्रैप का शिकार हो गये हैं व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के द्वारा लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा हैं।

कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू का कहना अवैध वसूली करने वाले गैंग पर जल्द कार्यवाही नही हुई तो शहर में कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
साहू ने अपील की है अनजान नम्बर से आई वीडियो कॉल को रिसीव न करे।

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी ने साइबर सेल को जांच के निर्देश दिये हैं।

एसपी सिटी से मिलने वालों में प्रमुख रूप से यूथ काग्रेस जिला संयोजक उमेश बिनवाल पंकज कश्यप अमित पांडे साहिल राज गंगा बिष्ट सचिन राठौर समेत दर्जनों लोग थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : ट्रेन में महिला का बैग काट कर नगदी-जेवरात उड़ाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *