हिमाचल…मौसम : हिमाचल में फिर भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
शिमला। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में दो फरवरी यानी कल से मौसम में बदलाव आने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में दो से पांच फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। इसके बाद पांच फरवरी को मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में धूप खिली।
कोरोना…महमारी : हिमाचल में सात और संक्रमितों की मौत, 1403 नए पॉजिटिव मरीज मिले
ऊना में अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार और गुरुवार को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में कोहरा छाए रहने और बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
कोरोना…महमारी : हिमाचल में सात और संक्रमितों की मौत, 1403 नए पॉजिटिव मरीज मिले
मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। 4 और 5 फरवरी को भी मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
लालकुआं…चुनाव : हरदा के निकलते ही विरोधियों की खिलीं बांछे, अब इन मुद्दों दे रहे हवा, दुर्गापाल ऐसे निकाल रहे विपक्ष के गुब्बारे की हवा