अल्मोड़ा…आपदा : देघाट के सुरमोली में अतिवृष्टि से भारी नुकसान, 20 मिनट की बारिश में खेत, पशुशाला, बिजली—पेयजल लाइनें और गढ़वाल को जोड़ने वाली सड़क भी बही
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे ब्लॉक के सीमान्त गांव देघाट, सुरमोली में कल दोपहर अतिवृष्टि ने भारी नुकसान पहुंचा दिया।
ग्राम पंचायत सुरमोली के अरमोली क्षेत्र में भरी वर्षा होने के कारण सुरमोली गांव में सड़क, खेत, गौशाला, पेयजल लाइन आदि तहस नहस हो गई।
बताया गया है कि अतिवृष्टि के कारण अमरोली क्षेत्र में फसलदार खेत भी बह गए हैं। देघाट अल्मोड़ा से पौड़ी गढ़वाल को जोड़ने वाली सड़क पानी में समा गई है।
यहां यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया है। अनेक वाहन रास्ते में फंस गए हैं। ग्राम प्रधान सुरमोली ने तत्काल सतर्कता दिखते हुए उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा को पत्र लिख कर स्थिति से अवगत कराकर क्षेत्र का दौरा करने की अपील की है।
कुमाऊं…हे भगवान : सौतेली मां को ही भगा ले गया बेटा
लगभग आधा घंटे हुई अतिवृष्टि की वजह से पूरे इलाके में तबाही के निशान दिख रहे हैं।
हल्द्वानी… यात्रीगण ध्यान दें: देहरादून—हल्द्वानी समेत कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, जानें ट्रेनों के नाम