यहां उपवा की ओर से पुलिस परिवार की महिलाओं व महिला पुलिस कर्मियों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
नैनीताल। उपवा की पहल पर हल्द्वानी कोतवाली परिसर में स्थित सभागार में महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शुक्रवार शुक्रवार को पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस अधि0/कर्म0 हेतु निःशुल्क हैल्थ चैकअप शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ0 श्रद्धा सयाना द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं/महिला पुलिस को उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं फिट रहने हेतु जागरूक किया गया। चिकित्सक टीम द्वारा महिला सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया गया।
डॉ0 श्रृद्धा ने उपस्थित सभी महिलाओं को बताया कि नौकरी पैशे या घरेलू महिलायें भी अपने शरीर एवं स्वास्थ्य के प्रति कार्य की अधिकता के कारण ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिससे भविष्य में गम्भीर बिमारियों का सामना करना पडता है। डॉ0 श्रृद्धा ने बिमारियों के लक्षण व इसके उपचार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि समय-समय पर आप अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहें जिससे किसी भी गम्भीर बिमारी को समय से रोका जा सके।
महिलाओं द्वारा भी डॉक्टर को अपनी-अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया गया, सुझाव लिए गए साथ ही परीक्षण भी कराया गया। स्वास्थ्य परीक्षण टीम में डॉ0 श्रृद्धा प्रधान सयाना, एमबीबीएस गायनोलोजिस्ट, छवि अग्रवाल, प्राची बिष्ट फार्मासिस्ट, दिक्षा बिष्ट स्टॉफ नर्स सहित पुलिस अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे।