हल्द्वानी न्यूज : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकारों को बांटे कैल्शियम, मल्टीविटामिन टेबलेट और एन 95 मास्क

हल्द्वानी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए फील्ड में काम कर रहे पत्रकारो को नगर निगम सभागार में कैल्शियम, मल्टीविटामिन टेबलेट और एन 95 मास्क वितरित किए गए। गुरूवार को नगर निगम सभागार में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में एवं महिला अस्पताल स्थित जन औषधि केंद्र की संचालिका अंकिता कांडपाल और उनके पति अमित जोशी के सहयोग से पत्रकारों को कैल्शियम, मल्टीविटामिन टेबलेट और एन 95 मास्क वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सभी को जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात कार्य कर लोगो तक जानकारियां पहुंचा रहे है।

इस कोरोना महामारी में हम सबको एक दूसरे के साथ खड़े रहकर मदद के लिए 24 घण्टे तत्पर रहना होगा, साथ ही उन्होंने सभी को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सवेंद्र बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, जिला महामंत्री भूपेंद्र रावत, महानगर महामंत्री पुष्कर अधिकारी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष रावत, डाॅ. एएन तिवारी, खालिद खान, गोविंद बिष्ट, राजेश श्रीवास्तव, संजय कनेरा, भावनाथ पंडित, अरविंद उपाध्यय, संजय कुमार, अजय कुमार, दीप बिष्ट, जीवन राज, विनोद कांडपाल, शेर अफगान, उवैस सिद्दीकी, जीवन राज, भूपेंद्र गुप्ता, मनोज आर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *