उत्तराखंड…वाह गजब : यहां दिल्ली से आए यात्रियों का पानी की बारिश से हुआ स्वागत

पंतनगर। इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच नॉनस्टाप हवाई सेवा रविवार से शुरू हो गई। पहले दिन दिल्ली से आए यात्रियों का स्वागत पानी की कृत्रिम वर्षा करवा कर किया गया। तय समय 1:50 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6 ई-7324 (एटीआर-72 विमान) 71 यात्रियों को लेकर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची। यहां पहुंचने पर यात्रियों का तिरंगों और वाटर कैनन (पानी की बौछार) से स्वागत किया गया।


अमर उजाला.काम के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लगभग डेढ़ महीने पहले दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। प्राधिकरण और कंपनी के बीच सभी नियम, शर्तों पर सहमति के बाद इंडिगो प्रबंधन ने फ्लाइट शेड्यूल जारी करते हुए इस हवाई सेवा को 27 मार्च से शुरू करने की घोषणा की थी।

लो जी…आठ दिन में 7वीं बार बढ़े तेल के दाम जबकि कच्चा तेल हुआ 80 पैसे सस्ता


इंडिगो प्रबंधन ने देहरादून के लिए 1550 और दिल्ली के लिए 2799 रुपये (सभी करों सहित) किराये का दावा किया है जिसके प्रचार-प्रसार के लिए एयरपोर्ट और शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि सामान्य फ्लाइट का यह न्यूनतम किराया है। बुकिंग पीरियड व यात्रियों की संख्या के अनुसार ही किराये को निर्धारित किया जाएगा।

हल्द्वानी…निरीक्षण : आयुक्त दीपक रावत पहुंचे कलसिया पुल, बोले—12 अप्रैल तक हर हाल में पूरा हो जाए पुल निर्माण

यह भी पढ़ें 👉  12 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल


वेबसाइट के अनुसार रविवार को दिल्ली से पंतनगर के लिए 71, पंतनगर से देहरादून के लिए 18, वापसी में देहरादून से पंतनगर के लिए 24, पंतनगर से दिल्ली के लिए 34 यात्रियों ने उड़ान भरी है। इंडिगो प्रबंधन के अनुसार गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है। जल्द ही इस हवाई मार्ग पर यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : गंगा सप्तमी पर हर हर गंगे के उद्धोष के साथ गंगा में उतरे स्नानार्थी

उत्तराखंड…लव सेक्स और धोखा : शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *