हिमाचल ब्रेकिंग : एसपी कुल्लू और पीएसओ सीएम निलंबित, एएसपी पुलिस मुख्यालय से अटैच, कुल्लू में एसपी के समर्थन में लोगों का प्रदर्शन

शिमला। केेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कल्लू पहुंचने के बाद उनके काफिले के निकलने के दौरान सीएम की आखों के सामने भिड़े एसपी और सीएम सुरक्षा में तैनात पीएसओ पर कार्रावाई की गाज गिरी है। कुल्लू के एसपी आईपीएस गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ एएसआई बलवंत सिंह को आज निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा एडिशनल एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा बृजेश सूद को एडिशनल एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा के पद से रिलीव कर पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। गौरव को घटना के तुरंत बाद सेंट्रल रेंज मंडी से अटैच किया गया था। इधर एसपी पर हुई कार्रावाई के बाद कुल्लू में उनके पक्ष में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि एसपी गौरव सिंह राजनीति का शिकार हुए हैं। उनका आरोप है कि इस मामले में विभाग निष्पक्ष जांच नहीं कर रहर है।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

ब्रेकिंग अल्मोड़ा : आज सुबह मिला गगास नदी के तल में फंसा युवक का शव, चट्टान पर गिरने से शरीर पर मिले चोट के निशान

इस बीच थप्पड़ मारने वाले एसपी गौरव सिंह ने बयान में कहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की गाड़ियों के काफिले में तय प्रोटोकॉल से को अ्रगूठा दिखाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बृजेश सूद ने जबरदस्ती तीन अन्य वाहनों को शामिल करवा दिया। प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद भी वह उनसे बहस करते रहे और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया।
इस पर उनका हाथ उठ गया। वहीं, थप्पड़ खाने वाले बृजेश सूद ने बयान में इस बात पर जोर दिया है कि जब उनकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की सुरक्षा है तो उनके वाहन को मुख्यमंत्री के वाहन से अलग कैसे रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

नालागढ़ न्यूज : प्रिंट एंव इलैक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन का चुनाव, विजय चंदेल प्रदेश अध्यक्ष बने शैलेष सैणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और ओपी को महासचिव की कमान

इसी बात पर उन्होंने एसपी से सवाल किया और एसपी ने उन्हें सरेआम थप्पड़ मार दिया। वायरल वीडियो में एसपी को लात मारते दिखने वाले मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत सिंह ने भी अपना बयान दर्ज कराया। उनका कहना था कि उनके सामने ही उनके वरिष्ठ अधिकारी को एसपी कुल्लू ने थप्पड़ मार दिया था इससे वे नाराज हो गए थे और उनका पैर शायद एसपी को लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *