सोलन न्यूज: हिंदू संगठनों व कारोबारी ने बाजार में निकाली रोष रैली सब्जी विक्रेता के साथ झड़प
सोलन। संजौली मस्जिद विवाद मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है। शिमला, मंडी, सुन्नी पांवटा के बाद आज हिंदू संगठनों और कारोबारी ने सोलन बाजार में रोष रैली निकाली। इस दौरान संजौली मस्जिद से बात और प्रभावशियों की प्रति संख्या को लेकर हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर रोष प्रदर्शन किया।
दरअसल विभिन्न हिंदू संगठनों के आह्वान पर सोमवार को सोलन बाजार बंद रहा इस दौरान सुबह से दोपहर 12:00 तक सभी दुकानी बंद रखी गई जिसके बाद हिंदू संगठनों और कारोबारी ने बाजार में रोष रैली निकाली और प्रशासन से प्रवासियों के पंजीकरण की मांग उठाई।
इस दौरान जैसे ही लोगों की भीड़ नारेबाजी करती हुई माल रोड पर पहुंची तो यहां सब्जी की एक दुकान खुली पाई गई जिसे जबरन बंद करवाने की कोशिश की गई। मगर तभी इसको लेकर भीड़ की सब्जी विक्रेता के साथ झड़प हुई और बात धक्का मुक्की तक जा पहुंची जिससे सब्जियां सड़क पर बिखर गई।
इससे मौके पर कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण बन गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया इसके बाद लोग रैली निकालते हुए आगे निकल गए